आंध्र प्रदेश में रमी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम बैन, खेलने पर हो सकती है जेल
केंद्र सरकार द्वारा PUBG समेत 118 ऐप्स पर बैन लगाने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने रमी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। राज्य सरकार का कहना है कि ये युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रहे थे। राज्य के सूचना मंत्री पी वेंकटरमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ऑनलाइन रमी और पोकर गेम को बैन करने का फैसला लिया गया था।
"युवाओं को बचाने के लिए बैन किए गए गेम"
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए वैंकटरमैया ने कहा कि रमी और पोकर जैसे ऑनलाइन जुए वाले गेम एक बुराई बन गए हैं जो युवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार ने युवाओं को बचाने के लिए इन गेम्स को बैन किया है।
नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल की सजा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लोग रमी और पोकर जैसे ऑनलाइन जुए वाले गेम नहीं खेल पाएंगे। अब अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन जुआ आयोजित करते हुआ पाया जाता है तो पहली दफा पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर वही शख्स दोबारा ऐसे करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे दो साल तक की जेल भी हो सकती है। वहीं ऑनलाइन जुआ खेलने वालों को छह महीने तक की सजा हो सकती है।
भारत सरकार ने लगाया था PUBG पर प्रतिबंध
लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक ऐप्स को बैन कर दिया है। ये सभी चीनी कंपनियों से जुड़ी हुई थीं। इनमें ताजा कार्रवाई PUBG समेत 118 ऐप्स पर हुई हैं। सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा कि उसे लंबे समय से इन ऐप्स को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। ये ऐप्स यूजर्स का डाटा चुराकर विदेशों में स्थित सर्वर पर भेजती थीं।
इन ऐप्स पर चला सरकार का चाबुक
बुधवार को बैन की गई ऐप्स में PUBG मोबाइल और मोबाइल लाइट के नाम प्रमुख हैं। बैन हुईं अन्य ऐप्स में बायडू, सुपर क्लीन, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैट, वीचैट वर्क, साइबर हंटर, चेस रश, लुडो वर्ल्ड, गेम ऑफ सुल्तांस, क्लीनर- फोन बूस्टर, सिक्योर एक्सप्लोरर, MV मास्टर, बाइक रेसिंग, लुडो ऑल स्टार आदि शामिल हैं। इनके अलावा Z कैमरा, गो कैमरा प्रो, अलीपे, VPN फॉर टिकटॉक, आईपिक, AFK एरेना, ऐप लॉक, स्मार्ट लॉक, सोल हंटर आदि को बैन किया गया है।
भारत में तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री
चीन और अमेरिका समेत दूसरे देशों की तरह भारत में ऑनलाइन गेमिंग रफ्तार भर रही है। इस इंडस्ट्री के सालाना 41 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ने का अनुमान है। 2014-20 के बीच भारत की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में 350 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ है। अनुमान है कि 2024 तक भारत में यह इंडस्ट्री बढ़कर 3,750 मिलियन डॉलर की हो जाएगी। भारत में गेमिंग पर औसतन खर्च दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है।