डोनाल्ड ट्रंप की टीम में 27 वर्षीय प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट कौन हैं?
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को शामिल किया है, जो सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं। ट्रंप ने लेविट के बारे में कहा, "कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे खुशी है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी। कैरोलीन बुद्धिमान, दृढ़ निश्चयी और अत्यंत प्रभावी संचारक हैं।"
पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के बाद ट्रंप ने बनाया युवा प्रेस सचिव
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 1969 में रोनाल्ड जिग्लर को अपना प्रेस सचिव बनाया था, जो उस समय 29 वर्ष के थे। लेविट ने जिग्लर को पीछे छोड़ दिया है। लेविट व्हाइट हाउस में रोजाना की ब्रीफिंग के साथ ही कई मुद्दों पर ट्रंप का मजबूती से बचाव करती दिखेंगी। 2017-2021 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल में ट्रंप के पास 4 अलग-अलग प्रेस सचिव थे। इनमें शॉन स्पाइसर, सारा हकाबी सैंडर्स, स्टेफ़नी ग्रिशम और केली मैकनैनी शामिल थे।
कौन हैं कैरोलिन लेविट?
कैरोलिन लेविट न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी है। उन्होंने कॉलेज के अंतिम वर्ष से पहले व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंशियल कॉरेस्पोंडेंस में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षु के रूप में राजनीति में करियर शुरू किया। स्नातक के बाद, वह ट्रंप के पहले कार्यकाल में कैली मैकनेनी की सहायक प्रेस सचिव के रूप में व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने 2022 में न्यू हैम्पशायर फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने के बाद डेमोक्रेट क्रिस पप्पास से हार गईं।