Page Loader
गुजरात में लापता पिता को अमेरिका में चिंतित बच्चों ने आईफोन से ढूंढा, शव तक पहुंचे
गुजरात में लापता पिता के शव को अमेरिका में बैठे बच्चों ने ढूंढा

गुजरात में लापता पिता को अमेरिका में चिंतित बच्चों ने आईफोन से ढूंढा, शव तक पहुंचे

लेखन गजेंद्र
Nov 16, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति के घर से लापता होने के बाद उनकी तलाश शुरू हो गई। इसके बाद उनके अमेरिका में बैठे बच्चों ने आईफोन की मदद से पिता को ढूंढ निकाला। बच्चों ने आईफोन की ट्रैफिंग सुविधा का उपयोग किया और पिता की आखिरी लोकेशन तक पहुंचे, जहां पुलिस और उनके परिजनों को उनका शव मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापता

क्या है पूरा मामला?

अहमदाबाद के बोपल इलाके में रहने वाले जमीन के ब्रोकर 65 वर्षीय दीपक पटेल गुरुवार दोपहर को अपनी पत्नी को बताकर घर से निकले थे कि वे कुछ घंटे में लौट आएंगे। जब दीपक रात तक घर नहीं लौटे और उनके फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो उनकी पत्नी ने अमेरिका में अपने बच्चों को फोन किया। चिंतित बच्चों ने अपने पिता की अंतिम स्थान की जानकारी के लिए आईफोन के ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग किया और जगह तलाशी।

जांच

सुबह लोकेशन पर पहुंचे तो दीपक का शव मिला

बच्चों द्वारा बताई गई लोकेशन पर शुक्रवार सुबह गरोडिया गांव में जब दीपक का परिवार पुलिस के साथ पहुंचा तो उनका शव वहां पड़ा मिला। उनके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे और आसपास खून के धब्बे थे। बोपल थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है। पुलिस ने बताया की संभवतः पीट-पीटकर हत्या की गई है, जिसका कारण पता नहीं चला है।