बाइडन-ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट; किन मुद्दों पर हुई चर्चा, किसने-क्या कहा?
क्या है खबर?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई।
करीब 90 मिनट तक चली इस डिबेट में दोनों नेताओं ने जमकर एक-दूसरे पर निशाना साधा।
बहस की शुरुआत से पहले दोनों ने हाथ भी नहीं मिलाया, जिसकी खूब चर्चा हुई। अटलांटा में हुई इस डिबेट को CNN ने आयोजित कराया था, जो आमतौर पर सितंबर में होती है।
अभिवादन
बाइडन के अभिवादन का ट्रंप ने नहीं दिया जवाब
डिबेट की शुरुआत में दोनों नेताओं ने स्टेज पर पहुंचकर हाथ नहीं मिलाया। बाइडन ने ट्रंप को हेलो कहा, लेकिन ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
डिबेट की शुरुआत अर्थव्यवस्था के मुद्दे से हुई। बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनके राष्ट्रपति पद से हटने के बाद उन्हें खस्ताहाल अर्थव्यवस्था मिली।
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनके शासन के दौरान अमेरिका की अर्थव्यवस्था महान थी। बाइडन ने रोजगार तो ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का जिक्र भी किया।
दावे
दोनों नेताओं ने किए झूठे दावे
डिबेट के शुरुआती करीब आधे घंटे तक बाइडन थोड़े असहज दिखाई दिए, जबकि ट्रंप ऊर्जा से भरे हुए दिखाए दिए।
हालांकि, ट्रंप ने अपने जवाबों में झूठ का भी सहारा लिया। ट्रंप ने कैपिटल हिल दंगों में अपनी भूमिका से इनकार किया और दंगे में दोषी ठहराए गए लोगों के आचरण को भी खतरनाक मानने से इनकार कर दिया।
सैनिकों की मौत के मुद्दे पर बाइडन ने भी गलत बयान दिया।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी पर हुई तीखी बहस
ट्रंप ने कहा, "जिस दिन अफगानिस्तान से सेना को वापस बुलाया गया, वह हमारे इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन था। अगर मैं सेना को वापस बुलाता तो पूरे सम्मान, ताकत और शुचिता के साथ ही वहां से सैनिकों की वापसी होती। हम अफगानिस्तान में कई अरब डॉलर की सैन्य सामग्री और हथियार छोड़कर आए हैं, हमारे सैनिक वहां मारे गए हैं।"
इस पर बाइडन ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान से हजारों लोगों को बाहर निकाला है।
बाइडन
ट्रंप ने बाइडन पर बेटे को लेकर साधा निशाना
ट्रंप ने बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने पर उन पर निशाना साधा। इस पर बाइडन ने कहा कि मेरा बेटा लूजर नहीं, बल्कि आप लूजर हैं।
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े मामले को लेकर बाइडन ने ट्रंप को आड़े हाथों लिया।
बाइडन ने कहा, "जब आपकी पत्नी गर्भवती थी, तब आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।"
ट्रंप ने इस मामले को छवि खराब करने की साजिश बताया।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच अहम मुद्दों पर डिबेट कराई जाती है। इसी डिबेट के आधार पर मतदाता उम्मीदवारों को लेकर अपनी राय बनाते हैं।
पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट साल 1960 में जॉन एफ कैनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच हुई थी। डिबेट का चुनावी नतीजों पर व्यापक असर होता है। माना जाता है कि डिबेट में थके-हारे दिखाई देने की वजह से निक्सन चुनाव हार गए थे।