अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी ने घोषित की अपनी सालाना आय, 7 प्रतिशत का इजाफा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी प्रथम महिला जिल बाइडन ने सोमवार को संयुक्त रूप से अपना टैक्स रिटर्न जारी किया, जिसमें उन्होंने 2023 में हुई सालाना आय की घोषणा की। CNN के मुताबिक, व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि 2023 में बाइडन दंपति की आय 7 प्रतिशत बढ़कर 5.17 करोड़ रुपये हो गई। दंपति ने अपनी आय का 23.7 प्रतिशत टैक्स में जमा किया। उन्होंने यह जानकारी जमा करने के आखिरी दिन जारी किया।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आय भी सामने आई
व्हाइट हाउस ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डौग एम्फॉक का टैक्स रिटर्न भी जारी किया है, जिसमें बताया गया कि दंपति ने पिछले साल 2023 में 3.76 करोड़ रुपये कमाए हैं। व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन सोचते हैं कि ओवल कार्यालय के सभी लोगों को अमेरिकी लोगों के साथ ईमानदार होना चाहिए और राष्ट्रपति टैक्स रिटर्न जारी करने की परंपरा निरंतर चलनी चाहिए।
कहां से होती है बाइडन दंपति की कमाई?
बाइडन की आय का बड़ा हिस्सा उनकी पेंशन और उनके वेतन से आता है, जिसमें उनको 3.34 करोड़ रुपये मिलते हैं। जिल बाइडन उत्तरी वर्जिनिया सामुदायिक कॉलेज से 71 लाख रुपये कमाए हैं। बाइडन दंपति ने 2023 में 1.22 करोड़ रुपये का संघीय कर में भुगतान किया है। इसके अलावा दंपति ने 17 अलग-अलग चैरिटी को 17 लाख रुपये का दान दिया है। बाइडन की 2023 की आय 2022 में अर्जित आय से 4.83 करोड़ से अधिक थी।
टैक्स रिटर्न के बहाने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना
जो बाइडन द्वारा टैक्स रिटर्न की घोषणा करना पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक तरह का हमला माना जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए स्वेच्छा से अपना टैक्स रिटर्न जारी करने से मना कर दिया था।