इस राज्य के छात्रों को ICSI से मिला तोहफा, फीस में मिली 50 प्रतिशत की छूट
कंपनी सेक्रेटरी (CS) करने की इच्छुक रखने वालें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने हिमाचल प्रदेश के छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने की घोषणा की है। जी हां, CS के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश के छात्रों को कम फीस देनी होगी। इस संबंध में ICSI ने एक अधिसूचना भी जारी की है। आइए जानें अब कितनी फीस देनी होगी।
मिली 50 प्रतिशत की छूट
बता दें कि ICSI ने HP के छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी है। इसका मतलब अब छात्रों को 50 प्रतिशत कम फीस देनी होगी। ये स्कीम 01 जनवरी, 2020 से लागू कर दी गई है। ICSI ने HP के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के छात्रों के लिए भी रिजस्ट्रेशन फीस में छूट दी है।
अब CS में प्रवेश के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा
CS में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। अभी तक उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होती थी। लेकिन अब उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) देना होगा। इसे पास करने बाद ही उम्मीदवारों का प्रवेश होगा। इतनी ही नहीं प्रवेश के नियम के साथ-साथ संस्थान ने ट्रेनिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। अब केवल एग्जीक्यूटिव पास करने के बाद ही छात्र ट्रेनिंग कर सकते हैं।
कैसी होगी परीक्षा?
CSEET एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक्स और बिजनेस एनवायरमेंट से 50-50 नंबर के 35-35 प्रश्न और करंट अफेयर्स से 20 नंबर के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs) होगा। जिनको हल करने के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास या 12वीं में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
यहां से देखें नोटिफिकेशन
फीस में मिली छूट से संबंधित अधिसूचना देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।