दिल्ली में सुधरने लगे हालात, महामारी के कारण लगाई गईं पाबंदियां हटाने का ऐलान
कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों में सुधार को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लागू सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि स्थिति में सुधार और लोगों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह खुल जाएंगे। मास्क न पहनने पर लगने वाला जुर्माना घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
सोमवार से हट जाएगा नाइट कर्फ्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी से पाबंदियां हटाने का दबाव डाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार से नाइट कर्फ्यू हटाया जा रहा है और दुकानों के खोलने और बंद करने की समयसीमा भी खत्म होने जा रही है। इसी तरह रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों में लगी पाबंदियां खत्म होंगी और अब पूरी क्षमता के साथ इनका संचालन हो सकेगा।
पिछले महीने हटाया गया था वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए पिछले महीने ही वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया था। उसके बाद 4 फरवरी को DDMA ने बैठक कर बैठक कर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, उस वक्त नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया गया था। जनवरी में दिल्ली में कोरोना के 3.82 लाख मामले सामने आए थे। उसके बाद संक्रमण दर कम हुई और हालात लगातार बेहतर होते गए।
दिल्ली में 1.1 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी दर
गुरुवार शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 556 नए मरीज मिले और छह मौतें दर्ज हुईं। यहां पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रह गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,276 है।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,166 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,28,94,345 हो गई है। इनमें से 5,13,226 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटते हुए 1,34,235 रह गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में हालात सुधर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 43.14 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 59.29 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.45 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.86 करोड़ संक्रमितों में से 6.48 लाख मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।