
यूक्रेन में फंसे भारतीय को लेने शनिवार को जाएंगे एयर इंडिया के दो विमान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
शनिवार को एयर इंडिया के दो विमान यूक्रेन की सीमा से सटे रोमानिया भेजे जाएंगे, जहां से ये भारतीय नागरिकों को लेकर वापस आएंगे। यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने के चलते भारत उसके पड़ोसी देशों के संपर्क में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का जिक्र किया था।
जानकारी
शनिवार रात 2 बजे उड़ान भरेंगे विमान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के दो विमान शनिवार रात 2 बजे रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट के लिए रवाना होंगे। यह यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 12 घंटे की दूरी पर है।
भारतीय दूतावास की टीम बुकारेस्ट में पहुंच चुकी है और यूक्रेन से वहां आने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों की देश वापसी की तैयारियां कर रही है।
बता दें कि यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।
इंतजाम
यूक्रेन के सीमाई इलाकों में टीमें भेज रहा है विदेश मंत्रालय
नागरिकों को निकालने के विदेश मंत्रालय यूक्रेन से सीमा साझा करने वाले हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया आदि में अपनी टीमें भेज रहा है।
बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने हंगरी की जाहोनी सीमा चौकी, पोलैंड की कराकोविक सीमा, स्लोवाकिया की विसने नेमेके सीमा और रोमानिया की स्कीयवा सीमा पर अपनी टीमें तैनात की हैं।
भारतीय नागरिकों से इन टीमों में तैनात किए गए अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है।
ट्विटर पोस्ट
इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं यूक्रेन में फंसे नागरिक
To assist in the evacuation of Indian nationals from Ukraine,MEA Teams from @IndiaInHungary, @IndiainPoland, @IndiaInSlovakia @eoiromania are on their way to the adjoining land borders with Ukraine.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 24, 2022
Indian nationals in Ukraine near the border points can contact these teams ⬇️ pic.twitter.com/OSd90I4DGH
जानकारी
पोलैंड और स्लोवाकिया के रास्ते भी नागरिकों को निकालने की संभावना
भारतीय नागरिकों की यूक्रेन से सुरक्षित निकासी के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन चारों में अपने समकक्ष से बात की है। जानकारी मिल रही है कि सरकार ने हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया के रास्ते भी भारतीय नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है।
जानकारी
भारतीयों की सुरक्षित वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता- मोदी
गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारतीय चिंताओं से अवगत कराया और कहा कि भारत के लिए उनका सुरक्षित निकास और वापस देश लौटना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी में भी मोदी ने कहा था कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालना सरकार की प्राथमिकता है।
यूक्रेन युद्ध
कीव के करीब पहुंच चुकी है रूसी सेना
यूक्रेन के पूर्वी हिस्से से घुसी रूस की सेना राजधानी कीव के करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले कुछ ही घंटों में रूसी सेना कीव में प्रवेश कर सकती है।
शुक्रवार को युद्ध के दूसरे दिन सुबह से ही कीव और दूसरे शहरों पर मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं।
दूसरी तरफ दुनिया के कई देशों ने रूस से हमला रोकने और सेना वापस बुलाने की अपील करते हुए उस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं।