मुंबई: 2006 में खोया था व्यक्ति का वॉलेट, 14 साल बाद पैसों समेत मिला
आप उस व्यक्ति की खुशी का अंदाजा लगाइये, जिसे सालों बाद अपनी कोई खोई हुई चीज मिल जाती है। यह खुशी तब और बढ़ जाती है जब वह चीज ठीक उसी रूप में मिल जाए, जिसमें वह खोई थी। मुंबई के एक व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ है। इस व्यक्ति को अपना खोया हुआ वॉलेट 16 साल बाद मिला है। खास बात यह है कि खोने के वक्त वॉलेट में 900 रुपये थे, जो मिलने तक उसमें रखे हुए थे।
क्या है मामला?
दरअसल, मुंबई के पनवेल के रहने वाले हेमंत पडालकर 2006 में लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनका वॉलेट गुम हो गया था। वॉलेट में 500 रुपये के नोट समेत कुल 900 रुपये थे। अब 16 साल बाद जनरल रेलवे पुलिस (GRP) ने यह वॉलेट बरामद कर लिया है। बीते अप्रैल में वाशी स्टेशन से GRP ने हेमंत को फोन कर बताया कि उनका वॉलेट मिल गया है और वो आकर इसे ले जा सकते हैं।
लॉकडाउन खुलने के बाद हेमंत को मिला वॉलेट
अप्रैल में लॉकडाउन लागू होने के कारण हेमंत वॉलेट नहीं ले सके। पाबंदियों में ढील मिलने के बाद एक दिन बाद हेमंत वाशी GRP के पास पहुंचे और अपना वॉलेट प्राप्त कर लिया।
पुराने की जगह मिलेना 500 का नया नोट
हेमंत ने बताया, "खोने के समय मेरे वॉलेट में 900 रुपये थे। इसमें एक 500 का पुराना नोट था, जो अब मान्य नहीं है। GRP ने मुझे 300 रुपये और वॉलेट लौटा दिया है। उन्होंने स्टांप पेपर और दूसरी फीस के 100 रुपये काट लिए हैं। अधिकारियों ने मुझे कहा है कि पुराने 500 के नोट को नए से बदलवाकर उन्हें बाकी पैसा भी सौंप दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि वो वॉलेट और पैसे पाकर काफी खुश हैं।
चोर के पास से बरामद हुआ था वॉलेट
इस बारे में जानकारी देते हुए GRP के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वॉलेट चुराने वाले चोर को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया, "हमने 900 रुपये के साथ हेमंत के वॉलेट को बरामद किया था। हमने 300 रुपये उन्हें लौटा दिए हैं और बाकी 500 रुपये भी नए नोट के रूप में उन्हें दे दिए जाएंगे।" हेमंत के साथ कई अन्य लोग भी अपनी गुम या चोरी हुई चीजों को लेने GRP कार्यालय पहुंचे थे।