दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी खारिज कीं फिर से लॉकडाउन लगाने की अफवाहें
दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। वहीं तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि राज्य में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है और केवल चुनिंदा इलाकों में पाबंदियां लगाई गई हैं।
मामले बढ़ने के साथ-साथ फैल रही वापस लॉकडाउन लगाने की अफवाहें
पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इससे लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच कई राज्यों में वापस पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाहें फैली हैं। व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही ये अफवाहें लोगों की आशंकाओं को बढ़ा रही हैं और इसी कारण राज्य सरकारों को इन्हें खारिज करने के लिए आगे आना पड़ रहा है।
सबसे पहले दिल्ली सरकार ने किया अफवाहों को खारिज
आज सबसे पहले दिल्ली सरकार ने फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना से इनकार किया। कोरोना वायरस को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया कि क्या कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन बढाने को लेकर कोई चर्चा हुई है, तो उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है और लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने भी कहा- नहीं लगाया गया लॉकडाउन
अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इन अफवाहों को खारिज किया है। मुख्यमंत्री आवास ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने लोगों से भीड़ न करने की अपील की है। उन्होंने उनसे सरकार के निर्देशों का पालन करने और बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।' बता दें कि महाराष्ट्र ने हाल ही में लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए अपना 'मिशन बिगिन अगेन' शुरू किया है।
आदित्य ठाकरे ने लोगों से की अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील
उद्धव के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, 'कृपया लॉकडाउन के बारे में फेक न्यूज पर भरोसा मत कीजिए। अभी तक मिशन बिगिन अगेन चालू है। उद्धव ठाकरे जी ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि लॉकडाउन के पास भी जाने की जरूरत न पड़े।'
तमिलनाडु सरकार ने भी कहा- 100 प्रतिशत लॉकडाउन की कोई योजना नहीं
दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना से इनकार किया है। मद्रास हाई कोर्ट के एक सवाल का जबाव देते हुए तमिलनाडु सरकार ने बेंच से कहा, "शहर (चेन्नई) में मामले बढ़ रहे हैं और राज्य ने उन्हें बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। लेकिन अभी तक 100 प्रतिशत लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हम केवल उन गलियों को बंद कर रहे हैं जहां मामले ज्यादा हैं।"
सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली
बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु भारत के तीन सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। पहले नंबर पर काबिज महाराष्ट्र में अब तक 97,648 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 3,590 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 38,716 मामले सामने आए हैं और 349 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 34,687 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 1,085 लोगों की मौत हुई है।
देश में 2.97 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
अगर पूरे देश की बात करें तो अब तक 2,97,535 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 8,498 लोगों की मौत हुई है। गुरूवार को देश में रिकॉर्ड 10,956 नए मामले सामने आए और 396 लोगों की मौत हुई।