हैदराबाद: घर बैठे कोरोना वायरस टेस्ट के नाम पर हजारों रुपए की ठगी, आरोपी युवक गिरफ्तार
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है। लोगों में भी इसका डर बना हुआ है और वह अस्पताल जाकर जांच कराने से भी डरते हैं। ऐसे में लोगों को घर बैठे जांच कराने को तरहीज दे रहे हैं। हैदराबाद में लोगों के इसी डर का फायदा उठाकर एक युवक ने घर बैठे जांच करने के नाम पर करीब 10 लोगों से हजारों रुपये की ठगी कर ली। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घर बैठे सैंपल लेने के नाम पर की ठगी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार साइबराबाद के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) जी सुदीप ने बताया कि गिरफ्तार युवक निजामपेट निवासी शिवरात्रि विष्णु (24) है। वह पहले सीटी स्कैन तकनीशियन के रूप में काम कर चुका है। गत दिनों उसने लोगों के घर-घर जाकर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए थे। इस दौरान उसने लोगों से जांच के शुल्क के रूप 5,500-5,500 रुपये लिए थे, लेकिन उन सैंपल की जांच नहीं कराई।
फेसबुक पोस्ट के जरिए किया घर बैठे जांच का प्रसार
ADCP ने बताया कि आरोपी युवक ने गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट डाली थी। इसमें उसने लिखा था, 'यदि कोई घर बैठे कोरोना की जांच कराना चाहता हैं तो मुझे बताएं। घर-घर जांच की सर्विस केवल हैदरबाद में।' इस पोस्ट में उसने खुद को लैब टेक्निशियन बताया था और घर बैठे जांच के लिए 5,500 रुपये फीस निर्धारित की थी। इसके बाद उसने पोस्ट पर आए रिप्लाई के आधार पर 10 लोगों के नमूने लेकर ठगी कर ली।
आरोपी युवक के पास से जब्त की कोरोना जांच किट
ADCP ने बताया पुलिस ने आरोपी के पास कोरोना की जांच करने वाली किट को जब्त कर लिया है। उसे मामले की जांच के लिए गचिबोव्ली थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे मामले में उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।
कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवाइयों की कालाबाजारी करने वाला गिरोह भी दबोचा
इसी तरह साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) ने कोरोना वायरस के उपचार में काम आने वाली आपातकालीन दवाइयों जेनेरिक संस्करणों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कोविफोर 100MG/20ml के 15 इंजेक्शन और एक्टेमरा 400MG/20ml का एक इंजेक्शन को जब्त किया है। इसी तरह आरोपियों के पास 64 सेलफोन और 49,120 रुपये भी मिले हैं।
30,000 से 40,000 के बीच बेचा गया एक इंजेक्शन
ADCP ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक दवा वितरक, एक फार्मा कंपनी का एक सहायक प्रबंधक, एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी की मार्केटिंग कार्यकारी, एक कॉर्पोरेट फार्मेसी में काम करने वाला कर्मचारी और एक हैदराबाद में एक कॉर्पोरेट अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी शामिल है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने एक इंजेक्शन को 30,000 से 40,000 रुपये के बीच बेचा है। मामले की जांच जारी है।
भारत और तेलंगाना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 48,916 नए मरीज मिले और 757 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। इनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं और 31,358 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 52,466 हो गई है। इनमें से 455 लोगों की मौत हो गई और 40,334 ठीक हो गए। वर्तमान में 11,677 सक्रिय मामले हैं।