रिलीज के कुछ ही घंटो बाद लीक हुई रजनीकांत व अक्षय कुमार की फिल्म '2.0'
बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म '2.0' आज रिलीज हो गई है। शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एमी जैक्शन भी हैं। दर्शकों को फिल्म का काफ़ी दिनों से इंतज़ार था। फिल्म के निर्माताओं ने इसे पाइरेसी से बचाने के लिए कड़े इंतज़ाम भी किए, लेकिन सब बेकार साबित हुए और फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन लीक हो गई।
निर्माताओं ने पाइरेसी से बचाने के लिए बनाई थी निगरानी टीम
बता दें '2.0' की रिलीज से पहले पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स (TamilRockers)' ने कहा था कि, वह इस फिल्म को रिलीज होते ही लीक कर देंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 'तमिल रॉकर्स' ने '2.0' की रिलीज़ के कुछ घंटे बाद ही इसे फुल एचडी में लीक कर दिया। फिल्म को पाइरेसी से बचाने के लिए निर्माताओं ने एक विशेष निगरानी टीम भी बनाई थी, जो ऑनलाइन पाइरेसी पर नज़र लगाए बैठी थी।
मद्रास हाई कोर्ट ने दिया था 12,000 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश
'2.0' के निर्माताओं की शिकायत के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने पाइरेसी करने वाली 12,000 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। निर्माताओं को डर था कि अगर पाइरेसी करने वाले '2.0' की पाइरेसी करने में कामयाब हो गए तो, फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ेगा। फिल्म बड़े बजट की है, इसलिए नुक़सान भी बड़ा हो सकता है। हालाँकि पाइरेसी की धमकी मिलने के बाद भी थलाइवा की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ था।
'तमिल रॉकर्स' अब तक कर चुके हैं कई फिल्मों को लीक
बता दें कि 'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइट को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है कि 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', 'सरकार', 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' और 'नोटा' जैसी फिल्मों को भी 'तमिल रॉकर्स' ने लीक कर दिया था।
कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हुई '2.0'
'2.0' अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हो रही है। फिल्म की रेटिंग की बात करें तो सबसे कम रेटिंग NDTV ने दी है। NDTV ने '2.0' को 5 में से केवल 2 स्टार दिए हैं। दैनिक जागरण ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ़िल्म को 2.5 स्टार दिए हैं। TOI ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं। वंही सबसे ज़्यादा स्टार की बात करें तो '2.0' को देसी मार्टीनी ने 3.5 स्टार दिए हैं।