जानिये '2.0' के अलावा और किन-किन फिल्मों में अक्षय कुमार बन चुके हैं खलनायक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अक्षय बॉलीवुड में 'अक्की' के नाम से मशहूर हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। भाई से लेकर प्रेमी तक और पुलिस से लेकर अपराधी तक सभी तरह के किरदार अक्षय अपनी फिल्मों में निभा चुके हैं।
रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 में अक्षय खलनायक बने हैं। आइए जानते हैं अक्षय इससे पहले किन-किन फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभा चुके हैं।
अफलातून
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मूंह गिरी थी 'अफलातून'
अक्षय कुमार की डबल रोल वाली फिल्म 'अफलातून' 1997 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने हीरो और खलनायक दोनों की भूमिका निभाई थी।
हीरो का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार को दर्शकों ने पहली बार पर्दे पर खलनायक के रूप में देखा था।
दर्शकों ने फिल्म को पसंद नहीं किया और 'अफलातून' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मूंह गिर गई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनुपम खेर और उर्मिला मातोंडकर भी थीं।
खिलाड़ी 420
एक के बाद एक कई फिल्में हुई थीं फ़्लॉप
आज भले ही अक्षय कुमार बॉलीवुड में राज कर रहे हैं, लेकिन उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ़्लॉप हुई थीं। इसी में से एक फिल्म थी 'खिलाड़ी 420' जो साल 2000 में आई थी।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भी खलनायक की भूमिका निभाई थी। 'खिलाड़ी 420' में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर और मुकेश ऋषि जैसे मशहूर कलाकार थे।
अजनबी
अजनबी में हुई थी अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ
एक के बाद एक लगातार कई फ़्लॉप फिल्में देने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं माने और फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया।
साल 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' ने अक्षय कुमार के डूबते हुए करियर को सम्भाला। 'अजनबी' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भी नकारात्मक भूमिका निभाई थी और इसके लिए अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी हुई थी।
'अजनबी' में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, बॉबी देओल और बिपाशा बसु थीं।
8×10 तस्वीर
बुरी तरह से पिटी थी '8×10 तस्वीर'
बॉलीवुड के निर्देशक नागेश कुकुनूर को सामाजिक मुद्दों पर बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, लेकिन उन्हें न जाने क्या सूझी कि उन्होंने '8×10 तस्वीर' जैसी फिल्म बना दी।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसमें भी अक्षय कुमार ने दो जुड़वा भाईयों का किरदार निभाया था। इसमें से एक भाई बुरा होता है जो अपने ही भाई को मारना चाहता है।
वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई दोबारा
जब अक्षय ने निभाया एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार
बॉलीवुड निर्देशक मिलन लूथरिया ने 2010 में 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई' बनाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के साथ ही दर्शकों के दिमाग में अपनी छाप छोड़ने में भी कामयाब हुई थी।
अजय देवगन के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए लूथरिया ने 2013 में 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई दोबारा' बनाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाया था।