Page Loader
'जाट' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, दूसरी बार अक्षय कुमार से भिड़ेंगे सनी देओल
सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच फिर होगी टक्कर

'जाट' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, दूसरी बार अक्षय कुमार से भिड़ेंगे सनी देओल

Jan 24, 2025
12:25 pm

क्या है खबर?

सनी देओल पिछली बार 'गदर 2' में नजर आए थे और उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अभिनेता पिछले कुछ समय से फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं और यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि बताया जा रहा है कि यह सनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। अब इसकी रिलीज तारीख सामने आ गई है और एक बार फिर अक्षय कुमार से उनकी टक्कर होने वाली है।

ऐलान

10 अप्रैल को पर्दे पर आएगी फिल्म

'जाट' सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्माताओं के साथ-साथ सनी ने भी फिल्म की रिलीज तारीख अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है। दिसंबर में इस फिल्म का धांसू टीजर भी रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाल रहे हैं और मैत्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है। ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।

ट्विटर पोस्ट

'जाट' की रिलीज तारीख का ऐलान

फिल्मों में टकराव

साल 2023 में सनी से बाजी हार चुके अक्षय

साल 2023 में सनी और अक्षय के बीच महामुकाबला देखने को मिला था। एक ओर जहां सनी 11 अगस्त को 'गदर 2' लेकर आए थे, वहीं इसी दिन अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' पर्दे पर आई थी। 'ओह माय गॉड 2' का बजट 60 करोड़ रुपये थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 'गदर 2' को 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इस फिल्म ने 691 करोड़ रुपये कमाए थे।

सामना

अब फिर अक्षय और सनी होंगे आमने-सामने

अब एक बार फिर अक्षय और सनी के बाद बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल, सनी की फिल्म 'जाट' से ठीक एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल को अक्षय की फिल्म 'जॉली LLB 3' बड़े पर्दे पर आ रही है। अक्षय की इस फिल्म को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। 'जॉली LLB' और 'जॉली LLB 2' दर्शकों को बेहद पसंद आई थीं। 'जॉली LLB 3' में अक्षय के साथ अरशद वारसी नजर आने वाले हैं।

एक्शन

'जाट' में दिखेगा सनी का तगड़ा एक्शन

उधर गोपीचंद फिल्म 'जाट' में सनी को एक ऐसे एक्शन अवतार में पेश करने वाले हैं, जो दर्शकाें ने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसके लिए उन्होंने 4-4 स्टंट डायरेक्टर हायर किए हैं। 'जाट' में सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं। फिल्म में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होगा, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं। 'जाट' पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।