Page Loader
'इमरजेंसी' की कमाई में उछाल, जानिए अजय देवगन की 'आजाद' का हाल
'इमरजेंसी' ने कितनी की कमाई?

'इमरजेंसी' की कमाई में उछाल, जानिए अजय देवगन की 'आजाद' का हाल

Jan 19, 2025
10:16 am

क्या है खबर?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की ज्यादातर लोगों ने तारीफ की है, वहीं इस फिल्म में कंगना की अदाकारी की भी खूब तारीफ हो रही है। वो बात अलग है कि कमाई के मामले में यह फीकी पड़ गई है। इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा जरूर हुआ, लेकिन इससे फिल्म को कुछ खास फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। उधर अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का हाल-बेहाल है।

कारोबार

'इमरजेंसी' ने 2 दिन में की इतनी कमाई

सैकनिल्क के मुताबिक, 'इमरजेंसी' ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली इजाफा हुआ। रिलीज के दूसरे दिन इसने 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह 2 दिन में कंगना की इस फिल्म ने भारत में कुल 6.61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह कलेक्शन देख उम्मीद की जा रही है कि रविवार यानी तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आ सकता है।

इंतजार

10 साल से एक हिट की तलाश में कंगना

कंगना के खाते में पिछले 10 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं आई है। साल 2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' उनकी आखिरी हिट फिल्म थी। इसके बाद 'आई लव न्यू यॉर्क', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून' और 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। 2019 में आई फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई। इसके बाद कंगना 'जजमेंटल है क्या', 'पंगा', 'थलाईवी', 'धाकड़' और 'तेजस' में दिखीं, लेकिन ये तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।

हीिीह

'इमरजेंसी' के बारे में

कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही काफी विवादों में छा गई थी। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद साेमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की निर्माता-निर्देशक और लेखक कंगना ही हैं। 25 करोड रुपये के बजट में बनी यह फिल्म कंगना के करियर के लिए बेहद अहम है।

आजाद

नहीं बढ़ी 'आजाद' की कमाई

'इमरजेंसी' के सामने पर्दे पर उतरी 'आजाद' ने पहले दिन जहां 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इसने दूसरे दिन भी करीब 1.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक भारत में करीब 3 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। अजय ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। इसके जरिए उनके भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में कदम रखा है, वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की भी यह पहली फिल्म है।