Page Loader
राजपाल यादव के सिर से उठा पिता का साया, थाइलैंड से दिल्ली पहुंचे अभिनेता
राजपाल यादव के पिता का निधन

राजपाल यादव के सिर से उठा पिता का साया, थाइलैंड से दिल्ली पहुंचे अभिनेता

Jan 24, 2025
10:43 am

क्या है खबर?

अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव इस दुनिया में नहीं रहे। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। पिता की हालत के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही राजपाल थाइलैंड से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता ठीक होकर ही घर लौटेंगे, लेकिन उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

दुखद

कहां होगा पिता का अंतिम संस्कार?

इस दुखद खबर के बाद अभिनेता के घर के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। राजपाल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनके 75 वर्षीय पिता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुंडरा में ही किया जाएगा। राजपाल के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और 2 बेटियां हैं। उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है.

वापसी

पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर सुन थाइलैंड से दिल्ली पहुंचे राजपाल

सूत्रों के मुताबिक, राजपाल के पिता की सेहत लगातार गिरती जा रही थी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजपाल थाइलैंड में थे। अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही वह बीते दिन थाइलैंड से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि, उन्हें इस बात का बड़ा अफसोस है कि वह अपने पिता का आखिरी वक्त नहीं देख सके। पिता के चले जाने से अभिनेता और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।

पोस्ट

अभिनेता का पुराना पोस्ट हुआ वायरल

पिता के निधन के बाद राजपाल का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। तस्वीर में राजपाल अपने पिता संग दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं। मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया। मैं आपसे प्यार करता हूं।' इस पोस्ट पर अभिनेता के प्रशंसक उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

किस्सा

राजपाल ने सुनाया था पिता से जुड़ा ये किस्सा

राजपाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, फिर भी उनके पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर बड़ा इंसान बनाना चाहते थे। जब एक बार उन्होंने होम वर्क नहीं किया तो प्रिंसिपल ने उन्हें पीटा था। इस पर उनके पिता ने स्कूल जाकर प्रिंसिपल से कहा था कि अगर उनका बेटा पढ़ना नहीं चाहता तो वह उससे मजदूरी करवाएंगे। वो अपनी मेहनत से पेपर में पास होता है तो ठीक, वरना जरूरत नहीं।

जानकारी

राजपाल को मिली जान से मारने की धमकी

राजपाल को हाल ही ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके अलावा कपिल शर्मा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो इन दिनों राजपाल फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर चर्चा में हैं।