Page Loader
यामी गौतम और प्रतीक गांधी का रिश्ता जल्द होगा पक्का, कहां रिलीज होगी फिल्म 'धूम धाम'?
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की 'धूम धाम' कहां रिलीज होगी?

यामी गौतम और प्रतीक गांधी का रिश्ता जल्द होगा पक्का, कहां रिलीज होगी फिल्म 'धूम धाम'?

Jan 19, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

यामी गौतम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्मी दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बनाई। पिछली बार उन्हें फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। न सिर्फ यह फिल्म, बल्कि इसमें उनकी अदाकारी की भी जमकर तारीफ हुई थी। अब यामी अपनी अगली फिल्म 'धूम धाम' से भी धूम मचाने वाली हैं। फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई है। आइए जानें कहां रिलीज होगी ये फिल्म।

पोस्टर

गुजारती लड़के से होगा यामी का रिश्ता

'धूम धाम' का पोस्टर शानदार है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में शादी के विज्ञापन के जरिए फिल्म के मुख्य कलाकारों यामी और प्रतीक गांधी की पहली झलक दिखाई गई है। एक लड़की कोयल चड्ढा (यामी) को लड़के की तलाश है, वहीं एक गुजराती लड़के डॉ वीर (प्रतीक) को दुल्हन की तलाश है। दोनों ने अपनी-अपनी मांगों का बाकायदा विज्ञापन में जिक्र किया है। यामी फिल्म में संस्कारी, आध्यात्मिक और घरेलू लड़की के रूप में दिखाई देंगी।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पोस्ट

'धूमधाम' से होगी हमारी शादी

पहले चर्चा थी कि यह फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी, लेकिन नेटफ्लिक्स के इस ऐलान के बाद साफ हो गया है कि फिल्म इसी OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'हमें रिश्तों के लिए मैसेज न करें, क्योंकि हमारी शादी 'धूमधाम' से होने वाली है। इस पोस्टर को देख लोग फिल्म की कहानी को लेकर उत्साहित हो उठे। 'धूम धाम' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्तीभरी कहानी पेश की जाएगी।

उत्साह

फिल्म की रिलीज को लेकर बेसब्र हुए लोग

पोस्टर देख एक यूजर ने लिखा, 'अब इस फिल्म को लेकर बेताबी और बढ़ गई है।' एक ने लिखा, 'मजेदार है। लगता है फिल्म दिलचस्प होने वाली है।' एक ने लिखा, 'आखिरकार यामी वापसी कर रही हैं। अब और इंतजार नहीं होगा।' एक ने लिखा, 'फिल्म कब रिलीज हो रही है। एक लिखते हैं, रिलीज डेट तो बताओ।' ज्यादातर लोगों ने फिल्म का पोस्टर शानदार बताकर फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह जाहिर किया है।

फिल्म

यामी के पति आदित्य धर हैं 'धूम धाम' के निर्माता

कुछ समय पहले इस फिल्म पर बात कर यामी ने कहा था कि वह 'धूम धाम' के जरिए दर्शकों को खूब हंसाने वाली हैं और इस फिल्म को लेकर यामी बेहद उत्साहित हैं। यह पहला मौका है, जब यामी और प्रतीक की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी। इस फिल्म के निर्माता उनके पति आदित्य धर हैं। इससे पहले यामी और आदित्य ने सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। इस फिल्म के हीराे विक्की कौशल थे।