'जॉली LLB 3' में आमने-सामने होंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड में कई ऐसी फ्रेंचाइजी रही हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। 'जॉली LLB' उन्हीं में से एक है। इसके पिछले दोनों भाग दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे और अब तीसरी किस्त पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। अब जिन दर्शकों को तीसरे भाग का इंतजार था, उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मजेदार बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही नजर आएंगे।
एक-दूसरे से भिड़ेंगे अरशद-अक्षय
अरशद ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया, "जॉली LLB 3 बन रही है। 2024 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।" मशहूर पत्रकार हिमेश मानकंद ने टि्वटर पर लिखा, 'अरशद और अक्षय दोनों ही 'जॉली LLB 3' का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान सुभाष कपूर ही संभालने वाले हैं और इस बार अक्षय और अरशद जॉली बनकर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।' इन सबके अलावा एक बार फिर इस फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में दिखेंगे।
यहां देखिए पोस्ट
नहीं आ रही 'मुन्ना भाई 3'
पिछले काफी समय से दर्शक 'मुन्ना भाई' के तीसरे भाग की राह भी देख रहे हैं, लेकिन फिलहाल दर्शकों को इसका ख्याल छोड़ना होगा। दरअसल, अरशद ने कहा है कि 'मुन्ना भाई 3' अभी नहीं बन रही है। उन्होंने बताया कि संजय दत्त, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और वह ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है। बता दें कि अरशद और संजय कई दफा 'मुन्ना भाई 3' को लेकर उत्साह जाहिर कर चुके हैं।
जानिए 'जॉली LLB' सीरीज के बारे में
इस सीरीज की अब तक 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहला भाग 2013 में दर्शकों के बीच आया था, जिसमें अरशद मुख्य भूमिका में थे, वहीं दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ। इसमें अक्षय ने अरशद की जगह ली और उन्होंने भी जॉली बनकर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत लिया। पहले भाग में जॉली एक हिट और रन का मामला हाथ में लेता है, वहीं दूसरे भाग में जॉली एक फर्जी एनकाउंट की पोल खोलते दिखता है।
अक्षय और अरशद दूसरी बार आएंगे साथ
बता दें कि यह दूसरा मौका होगा, जब अक्षय और अरशद रुपहले पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले उन्हें फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था। इसमें अक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी और अरशद बने थे कृति सैनन के दोस्त विशु। हालांकि, इस फिल्म में न तो अक्षय के काम की तारीफ हुई और ना ही अरशद ने कुछ कमाल दिखाया। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
इस खबर को शेयर करें