
'कन्नप्पा' से लीक हुआ प्रभास का लुक, भड़के निर्माता बोले- अपराधी ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
क्या है खबर?
पैन इंडिया स्टार प्रभास पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दिखे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
इन दिनों वह अपनी कई फिल्मों में व्यस्त हैं, जिनमें से एक है 'कन्नप्पा'।
प्रभास ने फिल्म में एक कैमियो किया है। हालांकि, उनका लुक हाल ही में एक्स पर लीक हो गया और सबको इसके बारे में पता चल गया, जिस पर अब निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा बयान जारी कर एक्शन लेने की बात कही है।
बयान
5 लाख रुपये के इनाम की पेशकश
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर प्रशंसकों से तस्वीर को वायरल न करने की गुजारिश की और अपराधी को पकड़ने में मदद करने वाले को इनाम देने की भी पेशकश की।
जैसे ही प्रभास के फैंस ने एक्स पर 'कन्नप्पा' के सेट से उनके शिव अवतार वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, निर्माताओं की टीम ने एक जरूरी अपील कर ऐलान किया कि वे अपराधी को पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
An Urgent and Heartfelt Appeal from the Kannappa Team 🙏
— 24 Frames Factory (@24FramesFactory) November 9, 2024
కన్నప్ప టీమ్ నుంచి అత్యవసర, హృదయపూర్వక విజ్ఞప్తి 🙏 pic.twitter.com/Flx6mbchJR
पोस्ट
निर्माताओं ने जताया दुख
निर्माताओं की तरफ से जारी किए गए बयान में लिखा है, 'पिछले 8 सालों से हमने 'कन्नप्पा' में अपना दिल और आत्मा सब कुछ लगा दिया है। 2 साल के प्रोडक्शन के बाद अब हमारी टीम आपके लिए कड़ी मेहनत और लगन से फिल्म लाने के लिए तैयार है। यह बहुत दुख की बात है कि हमें हाल ही में पता चला कि फिल्म से एक तस्वीर लीक हुई है और बिना जानकारी के लीक हो गई है।'
कार्रवाई
कानूनी कार्रवाई करेंगे निर्माता
बयान में आगे लिखा है, 'एक फोटो लीक होने से सिर्फ हमारे काम पर असर नहीं पड़ता, बल्कि जो 2,000 VFX आर्टिस्ट और हजारों लोग काम कर रहे हैं, उन्हें बुरा लगता है। इस लीक के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। प्रोडक्शन हाउस उस शख्स को पकड़ने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देगा।'
'कन्नप्पा' शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
ये रही प्रभास की लीक की तस्वीर
Kannappa leaked pic #Prabhas 🤩🤩🤩 pic.twitter.com/wtubESTREe
— Prabhas Devotee 🔥 (@maheshgopi7) November 9, 2024
सितारे
अक्षय कुमार और मोहनलाल भी करेंगे फिल्म में कैमियो
बता दें कि 'कन्नप्पा' एक बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म है। इसमें प्रभास 'नंदी' की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनका कैमियो धमाकेदार होने वाला है। अभिनेता और निर्माता विष्णु मंचू फिल्म में कन्नप्पा की भूमिका में दिखेंगे।
अक्षय कुमार इसके जरिए तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाले हैं और फिल्म में उनका कैमियो भी जबरदस्त होने वाला है।
उधर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी इसमें मेहमान भूमिका निभाने वाली हैं।
जानकारी
प्रभास की ये फिल्में भी हैं कतार में
प्रभास जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म 'राजा साब' में नजर आएंगे। 10 अप्रैल, 2025 को उनकी यह फिल्म रिलीज होगी। वह 'फौजी' नाम की भी एक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उन्होंने 'सालार 2' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।