अजय देवगन ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, हीरो बनकर अक्षय कुमार मचाएंगे धमाल
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्मों को लेकर प्रशंसकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। हालांकि, उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा।
इन दिनों अजय की फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसी बीच अब अजय ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।
हालांकि, वह इससे बतौर निर्देशक जुड़े हैं और फिल्म के हीरो हैं अक्षय कुमार।
घोषणा
अक्षय के साथ फिल्म में काम कर रहे अजय
अजय इन दिनों निर्देशक के रूप में अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसमें अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे। उन्होंने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट में यह घोषणा की।
अजय बोले, "हम इस फिल्म की घोषणा बाद में करने वाले थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मंच है। हम पहले से ही फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान मैं संभाल रहा हूं और अक्षय फिल्म के हीरो हैं।"
पिछली फिल्में
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके अक्षय और अजय
पिछली बार अक्षय, अजय की 'सिंघम अगेन' में कैमियो करते दिखे थे। इससे पहले भी दोनों कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं।
साल 1994 में आई फिल्म 'सुहाग' से लेकर रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' तक दोनों कई बार पर्दे पर साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
हालांकि, यह पहली दफा है, जब अजय निर्देशक तो अक्षय फिल्म के हीरो होंगे।
इससे पहले अजय 'यू मी और हम', 'शिवाय' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।