
'जॉली LLB 3' होगी और ज्यादा मनोरंजक, रिलीज समेत सामने आईं ये रोचक जानकारियां
क्या है खबर?
सीक्वल फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। आने वाले दिनों में बॉलीवुड की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इस फेहरिस्त में 'जॉली LLB' का नाम भी शामिल है।
जब से 'जॉली LLB 3' का ऐलान हुआ है, इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।
अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत सीक्वल की शूटिंग समेत कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं।
शुरुआत
मई में शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
पिंकविला के मुताबिक, फिल्म की पूरी टीम शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित है। फिलहाल इसके नाम को लेकर टीम कश्मकश में है। 'जॉली वर्सेज जॉली' और 'जॉली LLB 3' में से किसी एक नाम पर मोहर लगनी है, जिस पर निर्णय जल्द ही जिया जाएगा।
रिपाेर्ट के मुताबिक, इस साल मई में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण अक्षय डिज्नी के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कर रहे हैं।
रिपोर्ट
पहले से ज्यादा मजेदार होगी फिल्म
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की कहानी पिछले दोनों भागों से दिलचस्प होगी। हालांकि, पिछली 2 फिल्मों की तरह, यह भी भारतीय न्यायपालिका की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, वहीं स्क्रिप्ट में मजेदार कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है।
अक्षय और अरशद फिल्म में एक केस को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। निर्देशक सुभाष कपूर ने बेहद शानदार कहानी तैयार की है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में सीट से उठने नहीं देंगे।
फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
योजना
फिल्म को असल जगहाें पर शूट करने की तैयारी
जानकारी मिली है कि फिल्म को सेट के साथ-साथ असल जगहों पर शूट करने की तैयारी चल रही है। सुभाष ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल वह शूटिंग के लिए जगहों का मुआयना कर रहे हैं। वह जयपुर में शूटिंग शुरू करने की सोच रहे हैं।
जहां सौरभ शुक्ला फिल्म में बतौर जज वापसी करेंगे, वहीं अक्षय वकील जगीश्वर मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं तो अरशद जगदीश त्यागी की भूमिका में वापसी करने वाले हैं।
हरी
कैसी है 'जॉली LLB' सीरीज?
इस सीरीज की अब तक 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहला भाग 2013 में दर्शकों के बीच आया था, जिसमें अरशद मुख्य भूमिका में थे, वहीं दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ। इसमें अक्षय ने अरशद की जगह ली और उन्होंने भी जॉली बनकर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत लिया।
पहले भाग में जॉली एक हिट और रन का मामला हाथ में लेता है, वहीं दूसरे भाग में जॉली एक फर्जी एनकाउंटर की पोल खोलता दिखता है।
जानकारी
दूसरी बार साथ काम करेंगे अक्षय-अरशद
यह दूसरा मौका होगा, जब अक्षय और अरशद पर्दे पर साथ दिखेंगे। इससे पहले उन्हें फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था। इसमें अक्षय गैंगस्टर तो अरशद, कृति सैनन के दोस्त विशु की भूमिका में थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।