
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की रिलीज तारीख का ऐलान, पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'वन' (Vvan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार तमन्ना भाटिया के साथ बनी है।
एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का पूरा नाम 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आखिरकार अब पौराणिक थ्रिलर फिल्म 'वन' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
तारीख
अगले साल 15 मई को रिलीज होगी फिल्म
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' को 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जंगल फुसफुसा रहा है। शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी। तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए।'
अरुणभ कुमार और दीपक मिश्रा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
एकता फिल्म का निर्माण TVF मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The forest has whispered. The force will be unleashed on 15th May, 2026! Get ready for the big screen adventure!
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) May 16, 2025
Starring @SidMalhotra and @tamannaahspeaks
Directed by @ArunabhKumar and @StephenPoppins
Produced by #BalajiMotionPictures and @TVFMotionPic pic.twitter.com/3TFYShrBWw