बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन तेज हुई 'योद्धा' की चाल, 'बस्तर' ने नहीं पकड़ी रफ्तार
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसी दिन अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' भी रिलीज हुई। हालांकि, दोनों की ही टिकट खिड़की पर शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। भले ही 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली हो, लेकिन 'बस्तर' की हालत में दूसरे दिन भी खास सुधार नहीं आया है।
दूसरे दिन 'योद्धा' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'योद्धा' ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े, जबकि पहले दिन इसने लगभग 4 कराेड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह 'योद्धा' 2 दिन में भारत में लगभग 9.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग देख कयास लगाए जा रहे थे कि यह 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच अपना खाता खोलेगी, लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई ने निराश किया।
'बस्तर' ने दूसरे दिन कमाए 75 करोड़ रुपये
उधर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'बस्तर' ने पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहींसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन इस फिल्म ने 75 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म ने 2 दिन में कुल 1.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 'बस्तर' को वीकेंड का भी कुछ फायदा नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
'योद्धा' और 'बस्तर' की कहानी जानिए
योद्धा' में सिद्धार्थ की जोड़ी राशि खन्ना संग बनी है। फिल्म की कहानी चोट खाए सिद्धार्थ की है, जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है, लेकिन एक हाईजैक होता है और उस दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसके सारे ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। उधर 'बस्तर' की कहानी नक्सलवाद के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें IPS अफसर बनीं अदा (नीरजा माधवन) बस्तर में फैले नक्सलवाद को खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है।
'शैतान' ने पकड़ी जबरदस्त रफ्तार
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का जादू दर्शकों के बीच खूब चल रहा है। इसने' 9वें दिन यानी अपनी रिलीज के दूसरे शनिवार को 8 करोड़ की बंपर कमाई की है और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 93.29 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि 8वें दिन इसने 5.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी नजर आई हैं। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी।