Page Loader
तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL 2023 से जुड़ा है मामला
तमन्ना भाटिया को महाराष्ट साइबर सेल ने भेजा समन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL 2023 से जुड़ा है मामला

Apr 25, 2024
10:16 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। सूत्रों ने बताया कि तमन्ना को अगले हफ्ते 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। अभिनेत्री को फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 के अवैध प्रसारण मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है, जिसके चलते वायकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

पूछताछ

तमन्ना से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए तमन्ना से पूछताछ करने के लिए समन भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने फेयरप्ले का प्रचार किया था। इसी वजह से उन्हें फिलहाल गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। साइबर पुलिस तमन्ना से यह जानना चाहती है कि आख़िर उनसे फेयरप्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कैसे किया और उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले और किस माध्यम से दिए गए।

समन

संजय दत्त को भी किया था तलब

ANI के मुताबिक, अभिनेता संजय दत्त को भी इसी मामले में तमन्ना से पहले 23 अप्रैल को समन भेजा गया था, लेकिन संजय ने कहा कि वह मुंबई में नहीं हैं और कही गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए नई तारीख और समय मांगा है। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल में वायकॉम की तरफ से IPL के अवैध प्रसारण के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

बयान

बादशाह का बयान हो चुका दर्ज

वायकॉम ने अपनी शिकायत में दावा किया था की फेयरप्ले ने टाटा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से की और इसकी वजह से उसका 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में साइबर सेल ने अब तक रैपर बादशाह का बयान दर्ज किया है। उन पर भी फेयरप्ले ऐप का प्रचार करने का आरोप लगा है।उनके वकील ने कहा था कि बादशाह को यह जानकारी नहीं थी कि फेयरप्ले ऐप डिजिटल पाइरेसी में शामिल है।

माध्यम

अलग-अलग देश से आए कलाकारों के पास पैसे

पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि फेयरप्ले ने अलग-अलग कंपनी के अकाउंट से कलाकारों को पैसे दिए। संजय को प्ले वेंचर नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले, जो कुराकाओ देश की कंपनी है, वहीं बादशाह को लाइकोस ग्रुप FZF कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले। यह कंपनी दुबई की है। उधर जैकलीन फर्नांडिस को ट्रिम जनरल ट्रेडिंग LLC नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले हैं। यह कंपनी भी दुबई की है।