
आमिर खान ने ठुकरा दी थी 'हम तुम', स्क्रिप्ट तक सुनने से कर दिया था इनकार
क्या है खबर?
आमिर खान आजकल फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आया है।
हाल ही में भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के जीवन पर बन रही उनकी नई फिल्म का भी ऐलान हुआ।
अब आमिर फिर चर्चा में हैं।
दरअसल, हाल ही में निर्देशक कुणाल कोहली ने अपनी सफल फिल्म 'हम तुम' पर बात की और बताया कि आमिर ने क्या कहकर उनकी ये फिल्म ठुकराई थी।
खुलासा
कुणाल की पहली पसंद थे ऋतिक
रेडियो नशा को दिए हालिया इंटरव्यू में कुणाल ने कहा, "हमने सबसे पहले इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया था। मेरी कुछ फिल्में आ रही हैं, जो मुझे पता है कि फ्लॉप होंगी, इसलिए मैं इस समय बुरी स्थिति में हूं।''
उन्होंने बताया कि ऋतिक उस समय एक हिट फिल्म की तलाश में थे, जिसके बाद उन्होंने कुणाल से पूछा कि क्या वह उनके लिए कुछ साल इंतजार कर सकते हैं।
प्रस्ताव
आमिर खान ने ये कहकर ठुकरा दिया था प्रस्ताव
कुणाल ने आगे कहा, "ऋतिक के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान के पास पहुंची, लेकिन उन्होंने भी इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।"
कुणाल के मुताबिक, आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी।
निर्देशक ने बताया कि उस समय आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहे थे और बहुत परेशान थे। उन्होंने मुझ कहा, "यार मैं स्क्रिप्ट सुनने के मूड में नहीं हूं, इसलिए मैं इसे सुनूंगा भी नहीं।"
संपर्क
सैफ अली खान को कैसे मिली फिल्म?
कुणाल ने कहा कि ऋतिक और आमिर की ना के बाद वह अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पास गए, लेकिन उनके साथ भी बात नहीं बन पाई।
निर्देशक ने कहा, "आदित्य चोपड़ा ने मुझे सैफ अली खान काम नाम सुझाया था। मैंने उनसे पूछा कि पर सैफ ने तो अब तक कोई सोलो हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन आदित्य को पूरा भरोसा था और फिर मुझे भी यकीन हो गया कि सैफ इसके लिए सटीक विकल्प थे।"
फिल्म
सैफ के करियर लिए मील का पत्थर साबित हुई 'हम तुम'
'हम तुम' सैफ के लिए वरदान साबित हुई। इससे पहले आमिर खान के साथ आई उनकी 'दिल चाहता है' और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'कल हो न हो' के लिए उन्होंने पुरस्कार तक जीते, लेकिन 'हम तुम' पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें सैफ ने अपने दम पर सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटाई थी।
इसमें उनकी जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ बनी थी।
8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 30 करोड़ रुपये कमाए थे।