
करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' हिंदी में ही नहीं, इस भाषा में भी होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री करीना कपूर पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
फिल्म के निर्देशन की कमान हंसल मेहता ने संभाली है, वहीं एकता कपूर इसकी निर्माता हैं।
अब खबर आ रही है कि 'द बकिंघम मर्डर्स' एक नहीं, बल्कि दो संस्करणों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ अंग्रजी भाषा भी देख सकते हैं।
द बंकिघम मर्डर्स
13 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म
सिनेमाघरों में 'द बकिंघम मर्डर्स' का अंग्रजी संस्करण भी उपलब्ध होगा, वहीं भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी में डब की जाएगी।
निर्माताओं ने यह फैसला ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए लिया है। दोनों संस्करणों को बराबर स्क्रीन टाइम मिलने वाला है।
इस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
'द बकिंघम मर्डर्स' कल यानी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
'द बकिंघम मर्डर्स' इन 2 भाषाओं में होगी रिलीज
STRATEGIC MOVE: ‘THE BUCKINGHAM MURDERS’ TO RELEASE IN TWO VERSIONS... To reach a wider audience, the makers of #TheBuckinghamMurders have decided to release the film in two versions: #Hinglish and #Hindi dubbed.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2024
This move helps preserve the film's authenticity, as the original… pic.twitter.com/T85sVBI32K