तमन्ना भाटिया ने अवैध स्ट्रीमिंग मामले में साइबर सेल से मांगा और समय
क्या है खबर?
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की दूसरी किस्त है।
पेशेवर जिंदगी के अलावा तमन्ना पिछले कुछ दिनों से अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग मामले में मिले समन को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
अब अभिनेत्री तमन्ना ने अवैध IPL मैचों की स्ट्रीमिंग मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के समन पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
मुंबई में नहीं हैं तमन्ना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना ने साइबर सेल से पेश होने के लिए और समय मांगा है।
तमन्ना को 29 अप्रैल को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने अपनी मौजदूगी दर्ज नहीं कराई।
तमन्ना ने साइबर टीम को सूचित किया है कि वह मुंबई में नहीं हैं और वह बाद में पेश होंगी। साइबर सेल ने अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की है।
मामला
बादशाह का बयान हो चुका दर्ज
महाराष्ट्र साइबर सेल ने पहले संजय दत्त को भी पिछले सप्ताह उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण बाद की तारीख के लिए भी अनुरोध किया था।
उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए नई तारीख और समय मांगा है।
इस मामले में साइबर सेल ने अब तक रैपर बादशाह का बयान दर्ज किया है। उन पर भी फेयरप्ले ऐप का प्रचार करने का आरोप लगा है।