नकुल मेहता के हाथ लगा करण जौहर का शो, डायना पेंटी के साथ जमेगी जोड़ी
टीवी जगत के शानदार अभिनेताओं में गिने जाने वाले नकुल मेहता अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। छोटे पर्दे पर एक के बाद एक हिट शो करने के बाद नकुल की प्रसिद्धि में काफी इजाफा हुआ है और इसका उन्हें जमकर फायदा मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'एनिमल' के अंग्रेजी वर्जन में रणबीर कपूर की आवाज बने नुकल के हाथ अब करण जौहर का शो 'डेयरिंग पार्टनर्स' लग गया है। चलिए पूरी खबर जानें।
डायना पेंटी के साथ बनेगी नकुल की जोड़ी
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय टीवी अभिनेता नकुल को करण के धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आगामी शो 'डेयरिंग पार्टनर्स' में मुख्य भूमिका के लिए चुना है। इस शो में नकुल की जोड़ी अभिनेत्री डायना पेंटी के साथ बनाई गई है। इतना ही नहीं शो में तमन्ना भाटिया भी हैं। इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि नकुल मई में इस आगामी शो की शूटिंग शुरू करेंगे।
कैसा होगा नकुल का किरदार?
शो की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शराब की कंपनी खोलते हैं। वे लोग इस व्यवसाय में पार्टनरशिप करते हैं। नकुल के किरदार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अभिनेता एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो इसकी कहानी के लिए अहम होगा। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर यह सच हुआ तो डायना के साथ उनकी केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा शो
निर्देशक अर्चित कुमार और निशांत नाइक के निर्देशन में बन रहा 'डेयरिंग पार्टनर्स' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। शो में जावेद जाफरी भी हैं। इतना ही नहीं इसके एक और दिलचस्प किरदार के लिए ऑडिशन फिलहाल चल रहा है।
इस तरह 'एनिमल' का हिस्सा बने थे नकुल
नकुल ने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के अंग्रेजी संस्करण में रणबीर के किरदार को आवाज दी थी। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी थी। रणबीर की परफॉर्मेंस को दोबारा करने की कोशिश में नकुल का गला भी खराब हो गया था। उन्हें इस मौके के लिए उन लोगों को धन्यवाद भी कहा था, जिन्होंने उनका साथ दिया था।
टीवी पर आते ही छा गए थे नकुल
नकुल के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में अपनी धमाकेदार शुरुआत के लिए उन्हें 2 पुरस्कार मिले थे। फिर वह 'इश्कबाज' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिखे। 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला था। वह 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' और शॉर्ट फिल्म 'वेद' में भी नजर आ चुके हैं।