LOADING...
'ज्वेल थीफ' का नया गाना 'इल्जाम' जारी, सैफ अली खान-निकिता दत्ता का दिखा रोमांटिक अंदाज

'ज्वेल थीफ' का नया गाना 'इल्जाम' जारी, सैफ अली खान-निकिता दत्ता का दिखा रोमांटिक अंदाज

Apr 17, 2025
03:14 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पिछले कुछ समय से सैफ अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में होंगे। कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'जादू' के बाद अब निर्माताओं ने 'ज्वेल थीफ' का नया गाना 'इल्जाम' जारी कर दिया है।

ज्वेल थीफ

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

'इल्जाम' गाने को विशाल मिश्रा और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में सैफ और निकिता का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने संभाली है, वहीं सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि 'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट