अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, हिंदी भाषा में होगी उपलब्ध
क्या है खबर?
अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135.33 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपये था।
अब 'विदामुयार्ची' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
आइए बताते हैं यह फिल्म आप कब और कहां देख पाएंगे।
विदामुयार्ची
कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
'विदामुयार्ची' का प्रीमियर 3 मार्च, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। अजित के अलावा इस फिल्म में अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और अराव जैसे सितारों ने अभिनय किया है।
फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजित के धाकड़ अंंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AjithKumar’s #Vidaamuyarchi is all set for its digital premiere on @NetflixIndia on March 3rd
— BINGED (@Binged_) February 24, 2025
Will be available in Tamil, Hindi, Telugu, Kannada & Malayalam pic.twitter.com/T1UaxUD0Lc