परिणीति चोपड़ा की पहली वेब सीरीज का ऐलान, जल्द नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा पिछली बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब परिणीति की पहली वेब सीरीज का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान रेंसिल डी सिल्वा ने संभाली है। सीरीज की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
फिलहाल इस रहस्य थ्रिलर वेब सीरीज के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है।
नई सीरीज
सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे
परिणीति के अलावा इस वेब सीरीज में आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान भी मुख्य भूमिका में होंगी।
इसमें जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, ताहिर राज भसीन, अनुप सोनी, सुमीत व्यास और चैतन्य चौधरी जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे।
यह वेब सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
बता दें कि सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा इस सीरीज के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
We've got a lead on this case 👀 A new mystery thriller series is in the making!
— Netflix India (@NetflixIndia) February 25, 2025
Parineeti Chopra, Soni Razdan, Jennifer Winget, Harleen Sethi, Tahir Raj Bhasin, Anup Soni, Sumeet Vyas, and Chaitanya Choudhry star in this gripping series produced by Siddharth P Malhotra & Sapna… pic.twitter.com/MddxlrCkFQ