Page Loader
आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' का ट्रेलर जारी, जयदीप से भिड़ते दिखे अभिनेता
आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' का ट्रेलर रिलीज (फोटो: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' का ट्रेलर जारी, जयदीप से भिड़ते दिखे अभिनेता

Nov 11, 2022
02:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द 'एन एक्शन हीरो' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें आयुष्मान का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। अनिरुद्ध अय्यर ने इसका निर्देशन किया है। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें अभिनेता जयदीप अहलावत आयुष्मान के साथ भिड़ते हुए दिखे हैं। फिल्म के ट्रेलर में मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की झलक भी दिखी है।

ट्रेलर

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें एक्शन, सस्पेंस, क्राइम और ग्लैमर का तड़का लगाया गया है। आयुष्मान और जयदीप एक-दूसरे का आमना-सामना करते दिखे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान की फिल्मों के खिलाफ बायकॉट मुहिम चलाई जा रही है। अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्यों आयुष्मान अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखे। इसमें मलाइका अरोड़ा एक गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आई हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में अभिनेता जयदीप अहलावत आयुष्मान पर भारी पड़ते हुए दिखे हैं। उनका हरियाणवी लहजा लोगों का ध्यान खींच रहा है। आयुष्मान ने खुद को एक्शन में ढालने की कोशिश की है। इसकी कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

शूटिंग

जनवरी में शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग

इस साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इसका पहला शेड्यूल लंदन में फिल्माया गया था। आनंद एल रॉय और भूषण कुमार ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। अनिरुद्ध इससे पहले आनंद को उनकी फिल्म 'जीरो' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में असिस्ट कर चुके हैं। बता दें कि यह अनिरुद्ध के निर्देशन की पहली फिल्म है।

कैमियो

कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' में अक्षय कुमार कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। एक सूत्र ने बताया, "फिल्म का शीर्षक 'एन एक्शन हीरो' है। हिंदी सिनेमा के ऑरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार की उपस्थिति के बिना कोई इस शीर्षक के साथ फिल्म कैसे बना सकता है। अक्षय पहले ही फिल्म में अपने एक महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं।"

वर्कफ्रंट

आयुष्मान की हालिया फिल्मों का नहीं चला जादू

आयुष्मान की पिछली फिल्म 'डॉक्टर जी' 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इससे पहले उनकी फिल्में 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को भी दर्शकों ने नकार दिया था। उनके खाते से 'ड्रीम गर्ल 2' जुड़ी हुई है। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिर राज शांडिल्य और एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी।