इब्राहिम अली खान ने पिता सैफ अली खान के लिए रोकी अपनी फिल्म 'दिलेर' की शूटिंग
क्या है खबर?
बीते गुरुवार सैफ अली खान के घर में घुसकर चोर ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावर के साथ हाथापाई में सैफ बुाी तरह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर कोई भी गाड़ी उपलब्ध न होने पर सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने पिता को ऑटाे में बैठाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
अब खबर है कि पिता को लेकर चिंतित इब्राहिम ने काम से कुछ दिन का ब्रेक ले लिया है।
फैसला
पिता के साथ रहना चाहते हैं इब्राहिम
सैफ अली खान पर हमले के बाद उनका परिवार परेशान है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पिता पर हुए हमले के बाद इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म 'दिलेर' की शूटिंग टाल दी है।
इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब तक सैफ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, इब्राहिम अपने अब्बा के साथ ही रहेंगे। बता दें कि इब्राहिम मां के साथ-साथ अपने पिता के भी बेहद करीब हैं।
दुखी
पिता पर हुए हमले से आहत इब्राहिम
इब्राहिम और उनकी बहन सारा अली खान इस मुश्किल वक्त में अब्बा के साथ खड़े हुए हैं। हमले के बाद से दोनों बहुत दुखीं हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल के चक्कर लगाते हुए देखा जा रहा है।
इब्राहिम और सारा के अलावा सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान, जीजा कुणाल खेमू, पत्नी करीना कपूर और करिश्मा कपूर को भी अस्पताल जाते देखा गया है।
अस्पताल में सैफ से मिलने वालों का आना-जाना लगा हुआ है।
शूट
'दिलेर' की शूटिंग कर रहे थे इब्राहिम
इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीं' है, जिसमें उन्हें काजोल के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा वह फिल्म 'दिलेर' में भी नजर आएंगे, जो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।
कुणाल देशमुख इस फिल्म के निर्देशक हैं और खबर है कि इस फिल्म में उनके साथ श्रीलीला नजर आएंगी, जिन्हें 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में देखा गया था।
इब्राहिम पिछले कुछ समय से अपनी इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने शूट रोक दिया है।
आंखों देखा हाल
ऑटो ड्राइवर ने भी सुनाई कहानी
हमले का सामना करने के बाद सैफ जहां अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इस बीच सैफ को घटना के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने उस रात की कहानी बताई है।
भजन सिंह नाम के ड्राइवर ने कहा, "उस वक्त मुझे अंदाजा नहीं लगा कि वो सैफ अली खान हैं। उनका सफेद कुर्ता खून से सना हुआ था। पूरे शरीर पर जख्म थे। मैं देखकर हक्का-बक्का रह गया।"
जानकारी
अब खतरे से बाहर हैं सैफ
सैफ जब अस्पताल में भर्ती हुए तो उनके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था। उनकी करीब ढाई घंटे की सर्जरी हुई। फिलहाल अभिनेता खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है।