LOADING...
'वॉर 2' और 'कुली' समेत इन फिल्माें के बीच भी होगी जोरदार टक्कर, किसका बजेगा डंका?
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच हाेगा महा-मुकाबला

'वॉर 2' और 'कुली' समेत इन फिल्माें के बीच भी होगी जोरदार टक्कर, किसका बजेगा डंका?

Jul 26, 2025
07:34 am

क्या है खबर?

साल के आखिरी 5 महीने सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाले हैं। कई ऐसी फिल्में सिनेमाघरों का रुख करने वाली हैं, जिनकी राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच कुछ फिल्मों के बीच टिकट खिड़की पर महासंग्राम देखने को मिलेगा। किन फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है, आइए जानते हैं।

#1

'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2'

अगस्त में पहला टकराव 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' के बीच देखने को मिलेगा। अजय देवगन की स्टार पावर के अलावा 'सन ऑफ सरदार 2' एक कॉमेडी फिल्म है और शुरुआत में यह दर्शकों को खींचेगी, वहीं 'धड़क 2' भी एक जुझारू रोमांटिक फिल्म है और 'सैयारा' की हवा में यह भी उड़ान भर सकती है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। ये दोनों फिल्में 1 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करने वाली हैं।

#2

'वॉर 2' और 'कुली'

अगस्त में दूसरा मुकाबला ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के बीच देखने को मिलेगा। जहां 'वॉर 2' को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है, वहीं रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'कुली' की दीवानगी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। ये दोनों बड़ी फिल्में स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। 'वॉर 2' और 'कुली' की टक्कर में एक फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है।

#3

'कांतारा: चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में हैं। यह साल 2022 में आई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। ऋषभ के फैंस ने पहले ही इस फिल्म के प्रीक्वल को ब्लॉकबस्टर बता दिया है, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धूम मचाएगा। उधर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी वाली करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी इसी दिन बड़े पर्दे पर आ रही है।

#4

कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म और 'थामा'

दिवाली पर कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म आ रही है, जिसकी फिलहाल वह शूटिंग कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म का नाम अब तक पता नहीं लगा है, लेकिन इसके निर्देशक अनुराग बसु हैं। उधर 17 अक्टूबर यानी दिवाली पर ही मैडॉक वालों की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' आ रही है, जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं हार्ट वर्सेज हॉरर। देखना होगा इस टकराव में कौन बाजी जीतता है।

#5

'धुरंधर' और 'रोमियो'

इस साल 5 दिसंबर का दिन भी बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस तारीख में रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म 'धुरंधर' रिलीज होने वाली हैं, जिसका निर्देशन 'उरी' वाले निर्देशक आदित्य धर ने किया है। दूसरी ओर शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'रोमियो' भी इसी दिन आ रही है। विशाल भारद्वाज इसके निर्देशक हैं। इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। दिशा पाटनी का इसमें एक खास डांस नंबर भी है।