
'पाताल लोक 2' के लिए 20 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं जयदीप अहलावत
क्या है खबर?
2020 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पाताल लोक' को दुनियाभर में खूब वाहवाही मिली। इसमें अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपने किरदार के साथ दर्शकों को प्रभावित किया था।
अमेजन प्राइम ने हाल में इसके दूसरे सीजन का ऐलान किया है और एक बार फिर इसमें जयदीप नजर आएंगे।
खबरों की मानें तो जयदीप ने 'पाताल लोक 2' के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। वह इस सीरीज के लिए 20 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
रिपोर्ट
पहले सीजन के मुकाबले 50 गुना अधिक चार्ज कर रहे अभिनेता
पिंकविला के मुताबिक, 'पाताल लोक 2' के लिए जयदीप को मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
खबरों की मानें तो पहले सीजन के मुकाबले इसके दूसरे सीजन के लिए वह 50 गुना अधिक फीस ले रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, "एक सफलता किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है। हमारी इंडस्ट्री प्रतिभा और सफलता का सम्मान करती है, जयदीप 'पाताल लोक' के सफल होने के प्रमुख कारणों में से एक हैं।"
फीस
पहले सीजन के लिए जयदीप को मिले थे 40 लाख रुपये
सूत्र ने आगे बताया, "जहां पहले सीजन के लिए जयदीप को 40 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया था, वहीं दूसरे सीजन के लिए उनका वेतन 50 गुना बढ़ गया है। 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।"
जयदीप की फीस यूं ही नहीं बढ़ गई है। 'पाताल लोक' के बाद उन्हें एक खास पहचान मिली और कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के ऑफर भी मिले।
जानकारी
जानिए कब आएगा सीरीज का दूसरा सीजन
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पाताल लोक 2' के निर्माण पर काम चल रहा है। इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में यह सीरीज दर्शकों के बीच आ सकती है। एक बार फिर इसमें जयदीप को देखना रोचक होगा।
पहला सीजन
अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने किया 'पाताल लोक' का निर्माण
'पाताल लोक' का निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने मिलकर किया था। अनुष्का और कर्णेश की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इस सीरीज का निर्माण किया था।
इस क्राइम फिक्शन सीरीज में कुल नौ एपिसोड थे। इसमें जयदीप ने हाथीराम चौधरी नामक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी। इसमें गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी और स्वास्तिक मुखर्जी जैसे सितारे भी दिखे थे।
इस सीरीज को IMDb पर 7.7 रेटिंग्स मिली हुई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'पाताल लोक' विवादों से घिरी रही है। सीरीज के एक सीन को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। आपत्तिजनक टिप्पणियों का आरोप लगाते हुए गुर्जर समाज के लोगों ने भी इस सीरीज का विरोध किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे जयदीप
जयदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आनंद एल राय की आगामी फिल्म 'एक्शन हीरो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ भिड़ेंगे।
यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें जयदीव और आयुष्मान आमने-सामने होंगे। फिल्म में निगेटिव रोल निभाने के लिए उन्हें कास्ट किया गया है।
वह करीना कपूर अभिनीत सुजॉय घोष की फिल्म में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं। इसमें उनके साथ विजय वर्मा भी नजर आएंगे।