Page Loader
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' अब टीवी देख पाएंगे, जानिए कब और कहां
आलिया भट्ट की 'जिगरा' अब टीवी देख पाएंगे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vedangraina)

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' अब टीवी देख पाएंगे, जानिए कब और कहां

Feb 21, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। भले ही इसकी कहानी और आलिया की अदाकारी लोगों को खूब पसंद आई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, वहीं अब 'जिगरा' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।

जिगरा

निर्माताओं ने साझा किया वीडियो

'जिगरा' का प्रीमियर आज (21 फरवरी) रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मैं सिर्फ अंकुर की बहन हूं। एक बहन की हिम्मत जिसकी कोई सीमा कोई देश कोई कानून नहीं रोक सकता।' ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं। वेदांग रैना ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो