LOADING...
पहलगाम हमले पर रितेश देशमुख बोले- कोई भी पड़ोसी देश हम पर हुक्म नहीं चला सकता
रितेश देशमुख बोले- कश्मीर हमारा है (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@riteishd)

पहलगाम हमले पर रितेश देशमुख बोले- कोई भी पड़ोसी देश हम पर हुक्म नहीं चला सकता

Apr 27, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

इन दिनों अभिनेता रितेश देशमुख फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह न सिर्फ अभिनय कर रहे हैं, बल्कि इसके निर्देशन का जिम्मा भी उन्हीं पर हैं। इसके अलावा रितेश फिल्म 'रेड 2' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बहरहाल, उन्होंने इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपना गुस्सा जाहिर किया। क्या कुछ बोले रितेश, आइए जानते हैं।

प्रतिक्रिया

यह पूरे भारत के लिए आघात है- रितेश

फिल्मी ज्ञान ने रितेश से आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाकर मार डाले जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद है। देशभर से लोग छुट्टियां मनाने पहलगाम जाते हैं। अचानक आतंकी आकर गोलीबारी शुरू कर देते हैं। यह न केवल उन परिवारों के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए बड़ा आघात है। हर आतंकी हमला हमारे समाज को तोड़ने की कोशिश करता है।"

दो टूक

"कश्मीर हमारा है"

रितेश ने आगे कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस मामले में कड़े कदम उठा रही है। कोई भी पड़ोसी देश हम पर हुक्म नहीं चला सकता। हमें एकजुट होकर यह बताना चाहिए कि कश्मीर भारत का हिस्सा है। कश्मीर हमारा है।" बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं और इस घटना के जिम्मेदार आतंकियों को सजा देने का संकल्प लिया है।

हमला

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ था आतंकी हमला

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं। इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई और कई घायल हुए। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानी लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर मारा। हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है।

वर्कफ्रंट

रितेश की ये फिल्में हैं कतार में

काम के मोर्चे पर बात करें तो रितेश 'रेड 2' में एक खतरनाक खलनायक के रूप में नजर आएंगे। अजय देवगन के साथ उनकी टक्कर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है। फिल्म का पहला भाग 'रेड' दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ रितेश फिल्म 'हाउसफुल 5' में भी नजर आने वाले हैं, वहीं 'मस्ती 4' और 'धमाल 4' भी उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार हैं।