अभिषेक बच्चन का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, हाथ जोड़कर बोले- बस भैया हो गया अब
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
बॉलीवुड का बाजार गर्म है कि अभिषेक शादी के 17 साल बाद पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं।
अब ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में अभिषेक को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था।
वीडियो
पैपराजी से नाराज हुए प्रशंसक
हवाई अड्डे से निकलते हुए अभिषेक ने पैपराजी को न ही कोई पोज दिया और न ही रुककर उनसे मिले।
इसके बाद पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। पहले अभिषेक ने तमाम पैपराजी को नजरअंदाज किया और फिर कुछ पैपराजी पार्किंग तक अभिनेता के पीछे-पीछे चल पड़े।
इस पर अभिषेक ने हाथ जोड़ते हुए कहा, "बस भैया हो गया अब।"
इस दौरान अभिनेता कुछ नाराज नजर आए।
प्रशंसक इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AbhishekBachchan pic.twitter.com/hzaOq3Y1lh
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 22, 2024