
राम गोपाल वर्मा ने कियारा आडवाणी पर किया अश्लील कमेंट, लोग बोले- ये सठिया गए हैं
क्या है खबर?
निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं। अपनी विवादित बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं।
उन्होंने हाल ही में कियारा आडवाणी के 'वॉर 2' में बिकिनी लुक पर भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके चलते उनकी खूब फजीहत हो रही है।
हालांकि, विवाद बढ़ता देख निर्देशक ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया है।
लुक
कियारा का बिकिनी लुक चर्चा में
यशराज बैनर की फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हाल ही में रिलीज हुआ। इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, वहीं कियारा YRF की स्पाई यूनिवर्स में 'वॉर 2' के जरिए शानदार एंट्री की है।
इस बार वह एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। उनके बिकिनी लुक खूब चर्चा हैं, जिस पर वर्मा ने एक भद्दा कमेंट किया, जिस कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
पोस्ट
निर्देशक ने किया भद्दा कमेंट
वर्मा ने अभिनेत्री की बिकिनी वाली तस्वीर एक्स पर साझा कर लिखा, 'देश और समाज के बजाय अगर ऋतिक और एनटीआर के बच वॉर इस बात पर है कि किसे ये बैक मिलेगी तो 'वॉर 2' बैकबस्टर होगी।'
निर्देशक के ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट पहले ही वायरल हो चुका था। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'राम गोपाल वर्मा का दिमाग खराब हो गया है।' एक लिखते हैं, 'ये सठिया गए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ram Gopal Verma account hacked ya sahi me pagal ho gya hai😳😳 pic.twitter.com/R184sTGBop
— Shiv (@mr_Tubun) May 20, 2025
मांग
लोगों ने की माफी की मांग
लोग लगातार वर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ तो उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे अश्लील पोस्ट के लिए इन्हें माफी मांगनी चाहिए', वहीं एक ने लिखा, 'ये अपनी ठरकी बातों के लिए ही चर्चा में रहते हैं।'
एक कमेंट है, 'क्या इसे नहीं पता है कि ये क्या लिख रहा है?' एक ने लिखा, 'ये बेशर्म आदमी है। इसे शर्म आनी चाहिए कि इसने कियारा आडवाणी के क्या लिखा है?'
फिल्म
कब रिलीज हो रही 'वॉर 2'?
'वॉर 2' में पहली बार ऋतिक की जोड़ी कियारा के साथ बनी है, वहीं इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। अयान मुखर्जी को इसके निर्देशन की कमान सौंपी हो गई है।
फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है।
यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।