शूजित सरकार और अभिषेक बच्चन ने फिर मिलाया हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से यह खबर आ रही थी कि अभिनेता अभिषेक बच्चन और निर्देशक शूजित सरकार एक बार फिर साथ आ रहे हैं।
अब इस खबर का आधिकारिक ऐलान हो गया है। दरअसल, अभिषेक और शूजित ने अपनी आगामी फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'आई वांट टू टॉक' रखा गया है।
'आई वांट टू टॉक' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है।
आई वांट टू टॉक
22 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभिषेक ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो बात करने के लिए जीता है। हम एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पेश करने जा रहे हैं, जो हमेशा जीवन के उज्जवल पक्ष को देखता है।'
शूजित सरकार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो 'विक्की डोनर', 'पीकू', 'मद्रास कैफे', 'अक्टूबर' और 'सरदार उधम' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
SHOOJIT SIRCAR - ABHISHEK BACHCHAN REUNITE: NEW FILM TITLE UNVEILS... After #VickyDonor, #Piku, #MadrasCafé, #October and #SardarUdham, #NationalAward winning director #ShoojitSircar unveils the title of his next directorial: #IWantToTalk.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2024
Starring #AbhishekBachchan, the film… pic.twitter.com/TpejabcXTB