Page Loader
राजपाल यादव की फिल्म 'मकतूब' का ट्रेलर जारी, रुबीना दिलैक भी आएंगी नजर 

राजपाल यादव की फिल्म 'मकतूब' का ट्रेलर जारी, रुबीना दिलैक भी आएंगी नजर 

Apr 15, 2025
01:36 pm

क्या है खबर?

पिछली बार राजपाल यादव फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले दिनों में राजपाल एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मकतूब' को लेकर चर्चा में हैं। रुबीना दिलैक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'मकतूब' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म

कपिल शर्मा भी हैं फिल्म का हिस्सा 

पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'मकतूब' के निर्देशन की कमान पलाश मुच्छल ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। लिलिपुट, आकाशदीप साबिर, मुश्ताक खान, सबीरा कुरेशी, स्वस्ति मेहता और अहिदा सरमई जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा मेहमान की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि 'मकतूब' इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट