
22 साल के करियर के बाद राजपाल यादव ने बदला अपना नाम, जानिए कारण
क्या है खबर?
राजपाल यादव बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन किया है।
अपने चुलबुले अंदाज और किरदार में एक नटखटपन लाने की वजह वह दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता बने हुए हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने 22 साल के लंबे करियर के बाद अपने नाम में कुछ बदलाव किया है।
आखिरकार उन्होंने अपना नाम क्यों बदला, आइए जानते हैं।
बयान
इस साल मैंने खुद के लिए नाम बनाया- राजपाल
आजतक की रिपोर्ट की मानें तो राजपाल ने अपने नाम में थोड़ा परिवर्तन किया है।
उन्होंने न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा, "मैं 1997 में मुंबई में शिफ्ट हुआ था। मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पास आउट था। मैंने बतौर सोलो हीरो फिल्म में काम किया। मैंने सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर भी फिल्मों में अभिनय किया है। इस साल मैंने खुद के लिए नाम बनाया। इस साल मार्च में मैं 50 साल का हो गया हूं।"
जानकारी
राजपाल का नया नाम होगा 'राजपाल नौरंग यादव'
राजपाल ने बताया कि उनका नया नाम अब 'राजपाल नौरंग यादव' होगा।
उन्होंने आगे बताया, "मैंने अपनी पत्नी से कहा कि चलो मैं अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़ता हूं। जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पिता का नाम मेरे साथ जोड़ा गया था क्योंकि यह राज्य का नियम था। ये पासपोर्ट में भी है। मैं इस साल से बतौर शख्स नई शुरुआत करना चाहता था, इसलिए मैंने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ा।"
प्रतिक्रिया
नाम बदलने को लेकर राजपाल ने जतायी खुशी
पिता का नाम अपने नाम में जोड़ने के बाद राजपाल को लगता है कि उन्होंने अपना नया जीवन शुरू किया है। उन्होंने इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल ने अपनी आगामी फिल्म 'फादर ऑन सेल' की कहानी को ध्यान में रखते हुए अपने नाम में बदलाव किया है।
राजपाल ने कहा कि जबसे उन्होंने पिता का नाम जोड़ा है, लोगों ने अब उनका नाम बार-बार लेना शुरू कर दिया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे राजपाल
राजपाल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' से फिल्मों में डेब्यू किया था। वह पिछली बार अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' में दिखे थे।
वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। वह प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगे। इसमें परेश रावल और शिल्पा शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
इसके अलावा वह 'टाइम टू डांस' और 'भूल भुलैया 2' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।