रियलिटी टीवी शो 'नच बलिए 10' में नजर आ सकते हैं शाहीर शेख और रुचिका कपूर
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत में रियलिटी शो को काफी पसंद किया जाता है। छोटे पर्दे के कालाकारों को भी सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल है।
अब खबर आ रही है कि डांस पर आधारित रियलिटी शो 'नच बलिए 10' में शाहीर शेख और रुचिका कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है।
इससे पहले शाहीर और रुचिका पिछले साल नंवबर में एक दूसरे से शादी करने के बाद सुर्खियों में छाए हुए थे। इस रियल लाइफ कपल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक होगी।
रिपोर्ट
शो में अपनी भागीदारी को लेकर अभी इस कपल ने नहीं भरी हामी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने 'नच बलिए' के आगामी सीजन के लिए शाहीर और रुचिका को अप्रोच किया है। इन दोनों कलाकारों को भी यह शो काफी पंसद है।
हलाांकि, अभी तक इन दोनों कलाकारों ने इस शो में भागीदारी को लेकर अपनी हामी नहीं भरी है। फिलहाल इस शो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
फैंस अभी से इस कपल को एक साथ थिरकते देखने के लिए बेताब हैं।
जानकारी
शो के लिए कई कलाकारों को किया गया अप्रोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहीर और रुचिका से पहले इस शो के लिए टीवी जगत के कई चर्चित कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं।
खबरों की मानें तो इस शो के लिए अभिनव शुक्ला व रुबीना दिलैक, आदित्य नारायण व श्वेता अग्रवाल, हिना खान और रॉकी जायसवाल जैसे कलाकारों से संपर्क किया गया है।
इसके अलावा राहुल वैद्य एवं दिशा परमार, रूपाली गांगुली और अश्विन शर्मा, दीपिका सिंह एवं रोहित राज गोयल जैसे कलाकारों को अप्रोच किया गया है।
जानकारी
शो के लिए चल रही है कास्टिंग की प्रक्रिया
शाहीर और रुचिका के शो में शामिल होने को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी इस रियलिटी शो के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है।
सूचना
कपल ने कोर्ट मैरिज करके फैंस को दिया था सरप्राइज
काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने शादी की थी। कपल ने कोर्ट मैरिज करके फैंस को सरप्राइज दिया था।
शाहीर ने कहा था, "हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात है कि हम पहले अच्छे दोस्त हैं, फिर पति-पत्नी। एक अभिनेता होने के नाते मुझे हर पल कैमरे के सामने एक किरदार में रहना पड़ता है। मुझे एक ऐसी पार्टनर मिली है, जिसके सामने मैं वह बना रह सकता हूं, जो मैं असल में हूं।"
जानकारी
ऐसे हुई थी इस कपल की मुलाकात
रुचिका 'एकता कपूर फिल्म्स' की हेड हैं। दो साल पहले शाहीर की रुचिका से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उस वक्त रुचिका फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं।
मुलाकात के बाद दोनों अच्छे दोस्त बने और उसके बाद नजदीकियां बढ़ी थीं।
रुचिका क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में 'वीरे दी वेडिंग' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, शाहीर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'महाभारत' में काम कर चुके हैं।