'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज, डर के घूंघट में फिर सामाजिक संदेश देने आईं नुसरत भरूचा
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा पिछले काफी समय से फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं और इस फिल्म को लेकर चर्चा होना भी बनता है, क्योंकि इसका पहला भाग 'छोरी' और इसमें नुसरत की अदाकारी की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की थी।
'छोरी' के दूसरे भाग का दर्शकाें को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
ट्रेलर
पहले से ज्यादा खतरनाक होगी फिल्म
नुसरत फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रही हैं। वह एक बार फिर कन्याओं की हत्या और भ्रूण हत्या के खिलाफ सामाजिक संदेश देंगी।
इस बार डर और अंधेरा और गहरा है।
नुसरत ने फिल्म में साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इसमें सोहा अली खान भी अहम भूमिका में हैं।
इसमें दिखाया गया है कि एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जाती है और कैसे तिलिस्मी ताकतों का सामना करती है।
प्रतिक्रिया
ट्रेलर देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने ट्रेलर देख लिखा, 'सच में रोंगटे खड़ हो गए।' एक ने लिखा, 'ओह माय गॉड। कभी नहीं सोचा था कि सोहा का इतना दमदार अवतार देखने को मिलेगा।'
एक कमेंट है, 'ये तुम्बाड़ के स्तर वाली फिल्म लग रही है। उम्मीदें बढ़ गई हैं।'
एक लिखते हैं, 'भाई ट्रेलर तो जबरदस्त है।'
कुछ का यह भी कहना है कि ये फिल्म सिनेमाघरों के लायक थी। एक ने लिखा, 'ये थिएटर में आती तो आग लगा देती।'
रिलीज
कब रिलीज हो रही फिल्म?
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर 'छोरी 2' रिलीज होने वाली है।
इतिहास में कई ऐसी कहानियां दफन हैं, जहां बेटियों को जन्म के साथ ही मौत की नींद सुला दिया जाता। ऐसी ही कहानी 'छोरी 2' के जरिए दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म रोमांचक होने के साथ-साथ जज्बातों से लबरेज होगी।
फिल्म
डराने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देगी 'छोरी 2'
बता दें कि 'छोरी' में नुसरत के साथ अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी भले ही क्लाइमैक्स तक आते-आते ढीली पड़ गई हो, लेकिन इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से फिल्म को दर्शनीय बनाए रखा।
फिल्म की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी।
'छोरी 2' दर्शकों को डराने के साथ-साथ एक जरूरी संदेश भी देगी। नुसरत को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी खरी उतरेगी।