
श्रद्धा कपूर ने 'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे से मिलाया हाथ, एकता कपूर करेंगी निर्माण
क्या है खबर?
अभिनेत्र श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती हैं। वह पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थी।
कोई शक नहीं कि इससे उनके करियर को रफ्तार मिली, वहीं श्रद्धा की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हुआ।
इसके बाद से ही प्रशंसक श्रद्धा की आगामी फिल्म की राह देख रहे हैं।
अब अभिनेत्री ने पहली बार साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे से हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट
तैयार है फिल्म की कहानी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बर्वे की अगली फिल्म की श्रद्धा हीरोइन बन गई हैं। एकता कपूर इस फिल्म पर पैसा लगाने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म की निर्माता होंगी।
फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और श्रद्धा फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस साल के मध्य तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
अन्य फिल्में
ये हैं श्रद्धा की आगामी फिल्में
श्रद्धा जल्द ही फिल्म 'नागिन' में भी नजर आने वाली हैं। निर्माता निखिल द्विवेदी की इस फिल्म को लेकर श्रद्धा बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा श्रद्धा के पास मोहित सूरी की आगामी फिल्म भी है। इस फिल्म में श्रद्धा जाने-माने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।
'आशिकी 2' के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग होने वाला है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।