रिमी को 'बिग बॉस' के लिए मिले थे 2.25 करोड़ रुपये, अभिनेत्री ने साझा किया अनुभव
क्या है खबर?
अभिनेत्री रिमी सेन ने बॉलीवुड को कई सफल फिल्मों की सौगात दी हैं। उन्हें फिल्म 'हंगामा' से विशेष पहचान मिली थी।
ये अलग बात है कि काफी समय से रिमी को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है। फिल्मों के अलावा वह रियलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
अब अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए 49 दिनों में 2.25 करोड़ रुपये मिले थे।
बयान
रिमी पैसे कमाने कि लिए बिग बॉस का बनी थीं हिस्सा
रिमी ने बताया कि वह पैसों के लिए रियलिटी शो का हिस्सा बनी थीं। उनका मानना है कि इतने कम समय में कोई उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता था।
रिमी ने कहा, "मैंने कुछ चीजें ख्याति पाने और कुछ काम पैसे कमाने के लिए किए। मैंने शो बिग बॉस को केवल पैसे कमाने के लिए किया था। उन्होंने 49 दिनों में करीब 2.25 करोड़ रुपये दिए थे। इतने कम समय में किसी को भी ये रकम नहीं मिलती।"
जानकारी
बिग बॉस में भागीदारी का नहीं है अफसोस
रिमी को साल 2015 में 'बिग बॉस 9' में देखा गया था। शो के प्रति रुचि नहीं दिखाने के कारण उन्हें कई बार सलमान खान से फटकार सुनने को मिली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दौरान रिमी कई बार इसे छोड़ने की इच्छा जता चुकी थीं। अब पांच साल के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इस शो में भागीदारी करने का कोई अफसोस नहीं है।
उन्होंने कहा कि शो में काफी कुछ सीखने को मिला।
बयान
कई लोग नहीं समझ पाते बिग बॉस का कॉन्सेप्ट- रिमी
एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि कई लोग बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाते। यह केवल लड़ाई-झगड़ों को परोसना वाला शो नहीं है। यह छुपे हुए व्यक्तित्व को सबके सामने लाने वाला शो है।
रिमी ने कहा, "शो में शामिल होने का मेरा दूसरा उद्देश्य यह देखना था कि मुश्किल परिस्थितयों में मैं खुद को शांत और सुलझा हुआ रख सकती हूं। बिग बॉस का उद्देश्य इंसान के अंदर की निगेटिविटी को बाहर लाना है।"
सूचना
बिग बॉस शो के विजेताओं से अधिक रकम अन्य प्रतिभागियों को मिले
शो की दिलचस्प बात यह है कि इसमें सभी प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग प्राइज मनी है। इस शो के विजेता को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे, इस बात की गारंटी भी नहीं है।
रिमी को शो में भाग लेने के लिए करोड़ों में भुगतान किया गया। वहीं, बिग बॉस के नौवें सीजन के विजेता प्रिंस नरूला को मात्र 50 लाख रुपये दिये गए थे।
11वें सीजन में शो की विजेता शिल्पा शिंदे से ज्यादा पैसे हिना खान को दिए गए थे।
बिग बॉस 14
रुबीना दिलैक को 'बिग बॉस 14' का खिताब जीतने पर मिले 36 लाख रुपये नकद
बिग बॉस के आखिरी सीजन का खिताब टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया है।
पिछले महीने ही रुबीना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये नकद दिए गए थे। वहीं, राहुल वैद्य इस शो के रनर-अप रहे हैं।
शो के विजेता की प्राइज मनी 50 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, राखी सावंत को शो छोड़ने के एवज में 14 लाख रुपये देने के बाद यह रकम घटकर 36 लाख रुपये बच गई थी।
करियर
अभिनय की दुनिया में वापस आना चाहती हैं रिमी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिमी 10 साल के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करना चाहती हैं।
रिमी आखिरी बार 2011 में आई फिल्म 'शागिर्द' में नजर आयी थीं। उन्होंने प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत अजमायी है। फिल्म 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' को रिमी ने ही प्रोड्यूस किया था, जिसे 2016 में 'बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म कैटेगरी' में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
इसके अलावा रिमी ने 'धूम', 'गोलमाल' और 'गरम मसाला' जैसी फिल्मों में काम किया है।