टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ सकते हैं ये कलाकार
आज के दौर में टीवी रियलिटी शो की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में 'बिग बॉस' का 14वां सीजन खत्म हुआ है। अब फैंस टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टंट पर आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में कौन-कौन कलाकार नजर आ सकते हैं। इन कलाकारों की सूची जानने के लिए आगे पढ़िए।
अर्जुन बिजलानी होंगे शो का हिस्सा
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता अर्जुन बिजलानी 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाले हैं। अभिनेता ने खुद इस शो में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। अपना अनुभव साझा करते हुए 'नागिन' फेम अर्जुन ने कहा, "मैं 'खतरों के खिलाड़ी' शो को लेकर काफी रोमांचित हूं। इस शो का हिस्सा होकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।" अर्जुन को आखिरी बार म्यूजिक वीडियो 'मोहब्बत फिर हो जाएगी' में देखा गया था।
एजाज खान और वरुण सूद ने इस शो को किया साइन
रिपोर्ट के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए तीन सिलेब्रिटीज का नाम निर्धारित हो चुका है। इन तीन कलाकारों में अर्जुन के अलावा एजाज खान और वरुण सूद का नाम शामिल है। खबर आ रही है कि इन कलाकारों ने इस शो को साइन कर लिया है। एजाज हाल ही में 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे और अभी अपने अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वहीं, वरुण 'एमटीवी एस ऑफ स्पेस' और 'स्प्लिट्सविला' का हिस्सा रह चुके हैं।
अभिनेत्री शेफाली को शो के लिए किया गया है अप्रोच
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला पिछली बार 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं। खतरों के खिलाड़ी के आगामी शो में शेफाली की एंट्री हो सकती है। खबरों की मानें तो हाल ही में उन्हें इस शो का ऑफर मिला है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली को 'खतरों के खिलाड़ी 11' की पेशकश की गई है। शेफाली ने भी शो के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी उनका नाम फाइनल नहीं हुआ है।
उर्वशी ढोलकिया, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य से किया गया संपर्क
'नच बलिए' में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नजर आने के वाद उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आ सकती हैं। उर्वशी को खतरों के खिलाड़ी के आगामी सीजन का एक मजबूत प्रतिभागी माना जा रहा है। खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 14' की प्रतिभागी निक्की तंबोली और राहुल वैद्य को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। हलांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को किया गया था अप्रोच
हाल में खबर आई थी कि इस सीजन के लिए 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक को ऑफर किया गया है। इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। माना जा रहा है कि फिलहाल वह किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला से भी संपर्क किया गया था। इस कपल को 'बिग बॉस 14' में भी एक साथ देखा गया है।
अप्रैल में शुरू हो सकती है शो की शूटिंग
शो के आगामी सीजन की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसे रोहित शेट्टी होस्ट करते दिखेंगे। इस सीजन को अबु धाबी में शूट किया जा सकता है। यदि सब कुछ योजना के हिसाब से हुआ तो 15 अप्रैल से 25 मई तक इस शो की टीम अबु धाबी में होगी। फिलहाल इस शो का लोकेशंस तय नहीं हो पाया है। इस शो को काफी पहले प्रसारित किया जाता, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित हुआ था।