'भूल चुक माफ' का नया गाना 'चोर बाजारी फिर से' जारी, सुनिधि चौहान ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
अब 'भूल चुक माफ' का नया गाना 'चोर बाजारी फिर से' रिलीज हो गया है, जिसमें राजकुमार और वामिका डांस करते दिख रहे हैं।
गाना
9 मई को रिलीज होगी फिल्म
'चोर बाजारी फिर से' गाने को नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, जहराह एस खान और तनिष्क बागची ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल हैं।
यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है।
फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है। सीमा पहवा इस फिल्म में राजकुमार की मां बनी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bhool Chuk Maaf in advance, kyunki duniya saari atakne wali hai - churane aapka dil once again aur bajne on repeat, pesh hai #ChorBazariPhirSe 💃🏻🎶
— Sony Music India (@sonymusicindia) April 24, 2025
Song Out Now.
🔗 - https://t.co/AjJksDgdxJ#BhoolChukMaaf in cinemas on 9th May. pic.twitter.com/RPbp3wKntY