'भूल चूक माफ' का ट्रेलर रिलीज, राजकुमार राव ने लगाया रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का
क्या है खबर?
राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया।
पिछले कुछ समय से राजकुमार फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है।
फिल्म के पोस्टर और टीजर दर्शकों को पसंद आया था। अब इसका ट्र्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
दर्शकों को गुदगुदाते दिखे राजकुमार
राजकुमार वही 'स्त्री 2' वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। वामिका के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है।
ट्रेलर देख लगता है कि छोटे शहर की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिलचस्प होने वाली है।
इसमें कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का डबल डोज दिख रहा है। राजकुमार अपनी प्रेमिका (वामिका) से शादी करना चाहते हैं, लेकिन बात हल्दी से आगे बढ़ नहीं पा रही है।
ऐसे में अब क्या करेंगे दूल्हे राजा, ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
प्रतिक्रिया
ट्रेलर देख क्या बोले लोग?
ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक ने लिखा, 'लगता है सुपरहिट फिल्मों का नया ब्रैंड बनने जा रहा है मैडॉक।'
एक लिखते हैं, 'भाई ये किरदार राजकुमार से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था।'
एक कमेंट है, 'मजा आ गया। फिर हमारी मौज कराने आ रहे राजकुमार।'
एक ने लिखा, 'अबे यार। अब तो फिर से सिनेमाघर जाना पड़ेगा इसे देखने।'
कोई लिखता है, 'बहुत दिनों के बाद कुछ नया देखने को मिलेगा बॉलीवुड में।'
आगाज
9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। करण शर्मा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है और दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है।
यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है। सीमा पहवा इस फिल्म में राजकुमार की मां बनी हैं।
आगामी फिल्में
राजकुमार और वामिका की आने वाली दूसरी फिल्में
राजकुमार जल्द ही फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। हुमा कुरैशी भी इसका हिस्सा हैं।
सौरव गांगुली की बायोपिक भी राजकुमार के पास है। इसके अलावा वह फिल्म 'टोस्टर' में भी नजर आने वाले हैं।
उधर वामिका की 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' और 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।