
'रेड 2' ही नहीं, इस दिन 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे ये फिल्में
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'रेड 2' समेत कई फिल्म प्रदर्शित हो रही हैं, जो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।
अब सिनेमा प्रेमियो के लिए PVR-INOX एक खास तोहफा लेकर आया है, जिसके तहत आप किसी भी फिल्म को 100 रुपये से कम में देख पाएंगे।
हालांकि, यह ऑफर केवल कल यानी 13 मई के लिए ही सीमित है। इस दिन प्रति फिल्म की टिकट की कीमत केवल 99 रुपये होगी।
अन्य फिल्में
सिनेमाघरों में लगी हैं ये फिल्में
सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म 'रेट्रो' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। नानी की 'हिट 3' भी सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
इसके अलावा हाल ही में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' को भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है।
कल इन सभी फिल्मों को महज 99 रुपये में देख सकते हैं। PVR-INOX ने एक पोस्टर साझा कर खुद इसकी जानकारी दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Tuesdays are the new weekends! 😍
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) May 12, 2025
Enjoy the latest blockbusters for just ₹99 with PVR INOX’s Blockbuster Tuesdays!
Come and watch the biggest blockbusters every Tuesday on the big screen. 🎬✨
Book now: https://t.co/WyiWtS04Me
.
.
.#ShinChanOurDinosaurDiary #ShadowForce… pic.twitter.com/u0zL3Y8urg